WWE सुपरस्टार ब्री बैला को उनकी सेहत को देखते हुए देर रात हॉस्पिटल ले जाया गया। ब्री बैला ने स्मैकडाउन के जनलर मैनेजर डेनियल ब्रायन के साथ शादी की थी,और अब जल्द की उनके घर में एक छोटा मेहमान आने वाला है। ब्री बैला अपनी प्रेगनेंसी को लेकर सोशल मीडिया में काफी छाई हुई हैं, हालांकि उनकी डिलिवरी में एक हफ्ता लेट हो गया जिसको देखते हुए फैंस को भी चिंता हो रही है कि ब्री की सेहत के साथ उनके बच्चे की सेहत पर भी कोई असर ना पड़े। हालांकि सोशल मीडिया के जरिए ब्री ने अपने फैंस को संदेश दिया है।
41 हफ्ते हो चुके हैं लेकिन अभी तक डिलिवरी नहीं हुई है। उम्मीद है कि जल्द ही खुशखबरी मिल जाएगी। ब्री बैली की प्रेगनेसी को देखते हुए डेनियल ब्रायन ने भी स्मैकडाउन से ब्रेक लिया हुआ है। हालांकि इन सबके बाद ही ब्रायन फिर से काम पर लौटेंगे और अपने पद को संभालेंगे। ब्री बैला को किसी पहचान की जरुरत नहीं है, ब्री बैला के पति डेनियल ब्रायन ने चोट की वजह से फऱवरी में रिटायरमेंट ली। जिसकी वजह से फैंस को काफी दुख हुआ था। ब्री बैला ने रैसलमेनिया 32 के बाद अपने करियर को अलविदा कह दिया। रैसलमेनिया में मैच के बाद अनाधिकारिक तौर पर WWE को अलविदा कहा। इतना ही नहीं ब्री बैला और स्टेफनी मैकमैहन एक साथ रिंग में भी लड़ चुकी है। रिटायरमेंट की घोषणा के बाद ब्री बैला ने WWE.com वेबसाइट को बताया कि अभी उन्होंने करियर का आखिरी मैच नहीं खेला है और वो फिर से रैसलिंग रिंग में नजर आ सकती है। ब्री ने कहा था कि उन्होंने अपने परिवार को समय देने के लिए ब्रेक लिया है। उम्मीद है कि जल्द ही ब्री बैला के फैंस को खुशखबरी मिलने वाली है।