WWE सुपरस्टार ब्री बैला जल्द से जल्द रिंग में वापसी कर मैच लड़ना चाहती हैं। एंक इंटरव्यू के दौरान ब्री बैला ने वापसी करने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की। ब्री बैला और निकी बैला आखिरी बार रिंग में रॉयल रम्बल मैच के दौरान नजर आई थीं। TV Insider के साथ बातचीत करते हुए ब्री ने बताया कि वो एक और बच्चा चाहती हैं, लेकिन इसके साथ-साथ उनकी रिंग में वापसी पर भी नजर है। ब्री ने कहा, "मेरे पति डेनियल ब्रायन एक और बच्चा चाहते हैं। मैंने उनसे कहा है कि मैं रिंग में एक बार जरूर वापसी करना चाहती हूं, फिर वो भले एक मैच के लिए हो, 2 महीने या फिर 6 महीने के लिए। लाइफ में 1 बच्चा आने की वजह से काफी सारे काम बढ़ गए हैं और दूसरा बच्चा आने से ज्यादा काम बढ़ जाएंगे। मैं और निकी बैला वापसी को लेकर काफी मेहनत कर रही हैं।" द बैला ट्विंस ने इस बात की भी जानकारी दी कि अगर उनकी WWE में वापसी हुई तो वो किनके खिलाफ मैच लड़ना चाहेंगी। "डीवाज़ रेवोल्यूशन के बाद से ही बैला ट्विंस ने WWE में कोई खास और बड़ा रोल नहीं निभाया है। WWE में अभी द आइकोनिक्स जैसी अच्छी टीम है। हम उनके खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं। अगर सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में वापसी हुई तो एलेक्सा ब्लिस या असुका के खिलाफ मैच लड़ना चाहती हूं। इसके अलावा भी WWE में काफी सारी अच्छी रैसलर्स हैं। जब मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट आया था, तो मैंने डेनियल ब्रनय को बोला था कि अगली बार ये टूर्नामेंट आया तो हम इसका हिस्सा बनेंगे। मैं डेनियल ब्रायन से अगले साल तक का समय मांगा है, अगर तब तक कुछ नहीं हुआ तो हम दूसरे बच्चे के बारे में सोचेंगे।" निकी और ब्री बैला ने टैग टीम और सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में खूब कामयाबी हासिल की है। दोनों ही सुपरस्टार्स पूर्व डीवाज़ चैंपियन रह चुकी हैं। निकी बैला ने रिकॉर्ड समय तक डीवाज़ टाइटल को अपने पास रखा था।