बैला बहनों को WWE प्रोग्रामिंग में तबसे ज्यादा पहचान मिली जब विमेंस डिवजन में रेवोल्यूशन आया था लेकिन अब फिर से पूर्व डीवाज चैंपियन रिंग में उतरने को तैयार हो रही है। ब्री बैला ने ट्विटर पर एक पोस्ट करके संकेत दिए है कि वो जल्द रैसलिंग में लौट वाली है जिसके लिए उन्होंने लिखा है , सफर का आगाज हो गया है।
ब्री बैला ने WWE में आखिरी बार साल 2016 में रैसलिंग की थी जब वो और उनकी बहन ने 10 विमेंस टैग टीम मैच में हिस्सा लिया था, निकी और ब्री ने मिलकर B.A.D के नाम से अपनी टीम बनाई थी। कुछ निजी कारणाों के चलते ब्री ने रैसलिंग से ब्रेक लिया था, वहीं इस साल 9 मई को ब्री ने बेटी को जन्म दिया है। ब्री बैला ने नाया जैक्स और डेनियल ब्रायन के साथ अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। हालांकि ये वहीं फोटो है जो ट्विटर पर डाली गई है।
Had such a blast today!!! First time in a ring since my last match at Wrestlemaina. Feels so good to be back training!! Blown up but very happy. Thank you @niajaxwwe for working out with me and to the best coach ever my hubby @bryanldanielson ❤️ thank you @socalpro for letting me sweat all over your ring!!! And my tag partner for cheering me on ? #womenswrestling #wwe #thejourneybegins #TotalDivas A post shared by Brie Bella (@thebriebella) on
पिछले हफ्ते ब्री बैला ने बताया था कि वो वापसी के लिए प्लान कर रही है कि वो लगभग 2018 में वो वापसी कर सकती हैं, उम्मीद है कि रैसलमेनिया 34 में पूर्व डीवाज चैंपियन फिर से रिंग में देखने को मिल जाए। अब देखना होगा कि ब्री बैला की वापसी रिंग में किस अंदाज में होती है, उम्मीद है कि वो अपनी बहन निकी के साथ टीम बनाकर ही रिंग में लौंटेंगी।