पीपल मैगज़ीन से बात करते समय ब्री बैला ने निकी बैला की पूर्व निर्धारित शादी की तारीख पर उनके प्लान्स को लेकर बातचीत की।
ब्री ने कहा कि निकी या तो उस दिन वाइन कंट्री से वाइन पिएंगी या घर पर रहकर पिज़्ज़ा और आइसक्रीम का मज़ा लेंगी।
आपको याद होगा कि पिछले साल रैसलमेनिया पर जॉन सीना और निकी बैला ने मिज़ और मरीस को हराया था, जिसके बाद जॉन सीना ने निकी से शादी को लेकर सवाल किया था, और दोनों की सगाई भी हो गई थी। उसके बाद 5 मई, 2018 को शादी की तारीख तय की गई थी।
Advertisement
कुछ वक्त पहले इस प्लान को धक्का लगा जब जॉन सीना और निक्की बैला ने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया।
इसकी वजह से लोगों ने ब्री बैला से ये सवाल किया कि भला निकी अपना वो महत्वपूर्ण दिन कैसे मनाएंगी? इसके जवाब में ब्री ने कहा कि वो या तो 5 मई को वाइन या कुछ अन्य डेलिकसी एन्जॉय करेंगी।
Advertisement
बकौल ब्री, 'हम अब भी उसका प्लान बना रहे हैं। अबतक ये तय नहीं है कि क्या होगा, पर वो ज़रूर घर पर ही रहना पसंद करेंगी। मैंने निक्की और डेनिएल ब्रायन को बता दिया है कि अगर वो वाइन कंट्री जा रहे हैं, तो उन्हें बर्डी को संभालना पड़ेगा।
अगर वो लोग घर पर रहकर पिज़्ज़ा और आइस क्रीम खा रहे हैं तो मैं उसके लिए भी तैयार हूं, या अगर वो नापा जाकर वाइन पी रहे हैं तो मैं उसके लिए भी तैयार हूं।'
निकी और ब्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि वो स्मैकडाउन पर एक टैग टीम की तरह से वापसी करना चाहेंगी।
Advertisement
Ohhhhh that’s awkward... sorry @BellaTwins but @WWEPeytonRoyce & myself are the only #Iconic ones here pic.twitter.com/oUi06e6y0F
— Billie Kay (@BillieKayWWE) April 21, 2018
निकी ने किसी भी चीज़ से हार मानने की आदत नहीं रखी है और यहां पर भी वो अपनी ज़िंदगी अपनी शर्तों पर जीना चाहती हैं।
ये देखकर अच्छा लगा कि इस मुश्किल वक़्त में ब्री अपनी बहन के साथ खड़ी हैं।
लेखक: जॉनी पैन, अनुवादक: अमित शुक्ला
Published 27 Apr 2018, 12:22 IST