पीपल मैगज़ीन से बात करते समय ब्री बैला ने निकी बैला की पूर्व निर्धारित शादी की तारीख पर उनके प्लान्स को लेकर बातचीत की। ब्री ने कहा कि निकी या तो उस दिन वाइन कंट्री से वाइन पिएंगी या घर पर रहकर पिज़्ज़ा और आइसक्रीम का मज़ा लेंगी। आपको याद होगा कि पिछले साल रैसलमेनिया पर जॉन सीना और निकी बैला ने मिज़ और मरीस को हराया था, जिसके बाद जॉन सीना ने निकी से शादी को लेकर सवाल किया था, और दोनों की सगाई भी हो गई थी। उसके बाद 5 मई, 2018 को शादी की तारीख तय की गई थी। कुछ वक्त पहले इस प्लान को धक्का लगा जब जॉन सीना और निक्की बैला ने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया। इसकी वजह से लोगों ने ब्री बैला से ये सवाल किया कि भला निकी अपना वो महत्वपूर्ण दिन कैसे मनाएंगी? इसके जवाब में ब्री ने कहा कि वो या तो 5 मई को वाइन या कुछ अन्य डेलिकसी एन्जॉय करेंगी। बकौल ब्री, 'हम अब भी उसका प्लान बना रहे हैं। अबतक ये तय नहीं है कि क्या होगा, पर वो ज़रूर घर पर ही रहना पसंद करेंगी। मैंने निक्की और डेनिएल ब्रायन को बता दिया है कि अगर वो वाइन कंट्री जा रहे हैं, तो उन्हें बर्डी को संभालना पड़ेगा। अगर वो लोग घर पर रहकर पिज़्ज़ा और आइस क्रीम खा रहे हैं तो मैं उसके लिए भी तैयार हूं, या अगर वो नापा जाकर वाइन पी रहे हैं तो मैं उसके लिए भी तैयार हूं।' Every year there is a certain goal that I set. When I hit that goal I treat myself to a bottle of Screaming Eagle. Yesterday I accomplished that goal! So today I’ll buy another bottle, set the goal again and then stare at it till I hit it! Super proud! And yes I’m a total wino, I use a nice bottle of vino to motivate me lol ??? #screamingeagle #napavalley #oakville #goalachieved A post shared by Nikki Bella (@thenikkibella) on Apr 24, 2018 at 8:31am PDT निकी और ब्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि वो स्मैकडाउन पर एक टैग टीम की तरह से वापसी करना चाहेंगी। Ohhhhh that’s awkward... sorry @BellaTwins but @WWEPeytonRoyce & myself are the only #Iconic ones here pic.twitter.com/oUi06e6y0F — Billie Kay (@BillieKayWWE) April 21, 2018 निकी ने किसी भी चीज़ से हार मानने की आदत नहीं रखी है और यहां पर भी वो अपनी ज़िंदगी अपनी शर्तों पर जीना चाहती हैं। ये देखकर अच्छा लगा कि इस मुश्किल वक़्त में ब्री अपनी बहन के साथ खड़ी हैं। लेखक: जॉनी पैन, अनुवादक: अमित शुक्ला