"खबसे खतरनाक इंसान हूं"- WWE द्वारा बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान होने के बाद पूर्व ब्लडलाइन मेंबर को मिली धमकी, हालत होगी खराब?

WWE सुपरस्टार ने अपने विरोधी को भेजा संदेश (Photos: WWE.com)
WWE सुपरस्टार ने अपने विरोधी को भेजा संदेश (Photos: WWE.com)

Bron Breakker shoots on Sami Zayn following WWE Raw: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) ने इल्या ड्रैगूनोव के साथ एक नंबर वन कंटेंडर मैच लड़ा था जिसको जीतने के कारण अब ब्राॅन SummerSlam 2024 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी ज़ेन को उनके टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे।

सैमी ज़ेन और जे उसो Raw के मेन इवेंट में द जजमेंट डे के साथ एक टैग टीम मुकाबला लड़ रहे थे। इसके बाद ब्रॉन ने सैमी को रिंग में स्पीयर दे दिया था। WWE Raw के बाद ब्राॅन ने एक बैकस्टेज इंटरव्यू किया जहां उन्होंने अपने SummerSlam 2024 विरोधी को चेतावनी भेजी।

उन्होंने इस इंटरव्यू के दौरान चैंपियन की उम्मीद खत्म होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि सैमी का समय पूरा हो गया है। ब्रॉन ने सैमी के हर हफ्ते मार खाने के बाद उठने, और अपनी जिंदगी के लिए लड़ने को भी अपनी बात का हिस्सा बनाया। पूर्व NXT चैंपियन ने अपने विचार रखते हुए कहा

"मैंने आज दुनिया को दिखा दिया कि जब मैं 100 फीसदी लेजर फोकस और चीजों पर ध्यान के साथ रिंग में होता हूं और आप आते हैं, तो क्या होता है। मैं उस लॉकर रूम का सबसे खतरनाक इंसान हूं। सैमी ज़ेन आपका समय पूरा हो गया है। यह पूरा हो गया है। वह सारी उम्मीदें और सपने जो आप लोगों को हर हफ्ते देते हो जहां आप मार खाते हो और फिर खड़े हो जाते हो और अपने जीवन के लिए लड़ते हो। वह सारी उम्मीद जा चुकी है क्योंकि SummerSlam 2024 में आप जब मेरे साथ रिंग में उतरेंगे तो मैं आपको दो हिस्सों में तोड़ दूंगा जहां आप यह उम्मीद करेंगे कि आप नहीं होते।"

WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन ने ब्रॉन ब्रेकर को पहले भी सिंगल्स टाइटल मैच में हराया हुआ है

Money in the Bank 2024 में सैमी ज़ेन और ब्रॉन ब्रेकर का जबरदस्त मुकाबला हुआ था। इस मैच में ब्रॉन ने जीतने के बड़ी जबरदस्त मेहनत की और अपनी ताकत को भी दिखाया था। इसके बावजूद वह मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी ज़ेन को हराने में कामयाब नहीं हो पाए थे। ब्राॅन ने इसके बाद भी अपनी स्टोरी को पूर्व ब्लडलाइन मेंबर के खिलाफ जारी रखा था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications