कुछ दिनों बाद यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर तोड़ देंगे सीएम पंक का शानदार रिकॉर्ड

Ankit

रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर ब्रॉक लैसनर ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। जिसके बाद से लैसनर को WWE में कोई भी खिताबी मुकाबले में हरा नहीं पाया है। लैसनर के सामने कई बड़े सुपरस्टार्स ने खिताब को पाने की कोशिश की लेकिन जीत हर वक्त ब्रॉक की हुई। करीब एक साल से ज्यादा लैसनर ने खिताब को अपने पास रखा है और वो अब पूर्व चैंपियन सीएम पंक के रिकॉर्ड के करीब है जिसको आसानी से तोड़ लेंगे। रैसलमेनिया 34 में ये उम्मीद जताई जा रही थी कि रोमन रेंस के खिलाफ ब्रॉक लैसनर अपना टाइटल गंवा देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और लैसनर ने अपना टाइटल डिफेंड कर लिया। इसके बाद ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में भी कुछ ऐसा ही हुआ। यहां भी रोमन रेंस को हार का सामना करन पड़ा। कई रिपोर्ट में अब ये बात सामने आई है कि मनी इन द बैंक तक ब्रॉक लैसनर वापसी नहीं करेंगे। मनी इन द बैंक का आयोजन 17 जून को होगा। और तब तक वो WWE टीवी में नजर नहीं आएंगे। आपको बता दे कि सीएम पंक ने WWE में चैंपियनशिप को अपने पास 434 दिनों तक रखा था। मॉडर्न एरा में सबसे लंबे समय तक WWE चैंपियन रहने का रिकॉर्ड सीएम पंक के ही नाम है। वहीं लैसनर अब कुछ दिनों बाद इस रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रचने वाले हैं। लैसनर ने रैसलमेनिया 34 के बाद कोई मैच नहीं लड़ा है और रिपोर्ट्स के अनुसार वो समरस्लैम तक नहीं लड़ने वाले हैं। ऐसे में कुछ दिनों बाद सीएम पंक का रिकॉर्ड अब टूट जाएगा। लैसनर ने 2 अप्रैल (भारत में 3 अप्रैल) साल 2017 में खिताब को अपने नाम किया था। अभी लैसनर 431 दिनों तक चैंपियन है और चार दिन बा ये रिकॉर्ड टूट जाएगा । पंक ने 434 दिन तक चैंपियन रहते हुए 141 बार टाइटल डिफेंड किया था, जिसमें हाउस शो, पीपीवी और लाइव इवेंट और डार्क मैच शामिल है, जबकि लैसनर ने सिर्फ 10 बार अपने खिताब को डिफेंड किया, जिसमें चार हाउस शो है। खैर, ब्रॉक लैसनर एक पार्ट टाइमर रैसलर के रुप में WWE में काम करे रहे हैं, अब देखना होगा कि लैसनर किसके खिलाफ इस कंपनी में अपने खिताब को डिफेंड करते हैं।