PWInsider की ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक WWE ने अपने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के लिए दरवाजे खुले रखे हैं। WWE के मुताबिक लैसनर अपना UFC का सारा काम खत्म करे उसके बाद वो फिर से कंपनी के साथ जुड़ जाए। समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर को रोमन रेंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ लैसनर के 504 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने की स्ट्रीक का अंत हुआ था। कई सारी रिपोर्ट्स के अनुसार अभी लैसनर WWE में वापसी नहीं करने वाले हैं , क्योंकि वो UFC के साथ थोड़ा काम करेंगे। आपको बता दे कि ब्रॉक लैसनर 2019 की शुरुआत में UFC में डेनियल कॉर्मियर के खिलाफ लड़ने वाले हैं। ब्रॉक लैसनर को UFC के लिए तय कर दिया गया है,लैसनर का मैच 2019 में होने वाला है। कुछ वक्त पहले लैसनर और डेनियल कॉर्मियर के बीच UFC 226 में बहस हुई थी,जिसमें लैसनर ने डेनियल कॉर्मियर को ऑक्टागन में धक्का मार दिया था। इस बवाल के बाद लैसनर ने साफ कर दिया था कि वो UFC हेवीवैट चैंपियनशिप को जीतना चाहते हैं। UFC प्रेसिडेंट डैना व्हाइट ने एलान किया है कि ब्रॉक लैसनर जनवरी साल 2019 में डेनियल कॉर्मियर के खिलाफ फाइट लड़ने वाले हैं। ये सब इसलिए हुआ है क्योंकि मार्क हंट के खिलाफ फाइट के बाद लैसनर के ड्रग टेस्ट पोजेटिव आए थे और उन्हें सस्पेंड किया गया था। डैना व्हाइट ने साफ किया है कि लैसनर अभी ऑक्टागन में आने के लिए कुछ महीने अपना सारा ध्यान यहां लगा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार WWE चाहती है कि लैसनर UFC के सारे काम खत्म करने के बाद WWE का फिर से हिस्सा बने। खैर, फैंस भी एक बार फिर से लैसनर को WWE में देखना पसंद करेंगे। आपको बता दे कि इस हफ्ते रॉ में कर्ट एंगल से पॉल हेमन ने हैल इन ए सैल में रोमन रेंस के खिलाफ लैसनर रीमैच मांगा था लेकिन एंगल ने इसे ठुकारा दिया। इसके अलावा लैसनर का सैगमेंट रॉ में होने वाला था लेकिन वो मौजूद नहीं रहे। अब देखना होगा कि क्या लैसनर फिर से WWE में आते है या फिर UFC के साथ अपना करियर बनाते हैं।