लॉस वेगास में हुए UFC 226 के मेन इवेंट के बाद नए चैंपियन डेनियल कॉर्मियर ने ब्रॉक लैसनर को फाइट के लिए ललकारा और ब्रॉक लैसनर ने भी उन्हें गाली देकर सावधान रहने की चुनौती दी। अब केज साइड सीट्स के मुताबिक रॉ में ब्रॉक लैसनर के फ्यूचर पर बड़ा फैसला लिया जाएगा। ब्रॉक लैसनर की UFC वापसी को लेकर एलान हो चुका है। कयास लगाया जा रहा है कि लैसनर और डेनियल कॉर्मियर की फाइट होने वाली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल नवंबर में ये दोनों फाइटल मैडिसन स्क्वायर गार्डन में फाइट कर सकते हैं जबकि कुछ रैसलिंग जानकार ने अनुसार लैसनर और डेनियल कॉर्मियर अगले साल फाइट कर सकते हैं। आपको बता दे कि UFC 226 में डेनियल कॉर्मियर हैवीवेट चैंपियनशिप को जीता, जिसके बाद उन्होंने ब्रॉक लैसनर को ललकारा। ऑक्टागन के बाहर बैठे ब्रॉक लैसनर सूट-बूट में अंदर आए और आते ही कॉर्मियर को जोरदार धक्का मारा। दोनों के बीच में जुबानी जंग देखने को मिली। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि लैसनर WWE में रहते हुए UFC में फाइट लड़ने वाले हैं या फिर WWE से करियर खत्म करने के बाद UFC का हिस्सा बनेंगे। अभी तक यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के लिए नंबर वन कंटेंडर कोई नहीं बना है। रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले बार बार रेड ब्रांड के एपिसोड में लैसनर के खिलाफ मैच की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, लैसनर ने रेंस और लैश्ले की बात का कोई तगड़ा जवाब नहीं दिया है। रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले का मैच एक्सट्रीम रूल्स में होने वाला है। रॉ के एपिसोड में यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के भविष्यर पर फैसला हो सकता है। उम्मीद है कि जल्द फैंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार WWE के बाद UFC अपना फैसला लेगा। खैर, अब देखना होगा कि क्या समरस्लैम में लैसनर चैंपियनशिप को गंवा के WWE को अलविदा कहते है या फिर अगले साल UFC की बड़ी फाइट लड़ते हैं।