WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर 7 अगस्त (भारत में 8 अगस्त) को होने वाली रॉ में नजर आएंगे। द एयर कनाडा सैंटर में रॉ का आयोजन किया जाएगा, इस एरीना के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ब्रॉक लैसनर के शो में आने को लेकर जानकारी दी गई।
इसके अलावा ब्रॉक लैसनर 31 जुलाई (भारत में 1 अगस्त) को होने वाली रॉ में नजर आएंगे। अगले हफ्ते की रॉ पैनसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग के पीपीजी पेंट्स एरीना में होगी। द बीस्ट ब्रॉक लैसनर समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रोमन रेंस, समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ फैटल 4 वे मैच में डिफेंड करेंगे। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी के बाद लैसनर का पहला टाइटल डिफेंस होगा। लैसनर के खिलाफ समरस्लैम में फैटल 4 वे मैच लड़ने से पहले रोमन रेंस, समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन अगले हफ्ते की रॉ में ट्रिपल थ्रैट मैच का हिस्सा होंगे। WWE ने इस हफ्ते समरस्लैम के मेन इवेंट मैच का एलान किया है। ऐसे में ब्रॉक लैसनर के लगातार रॉ में आने का मकसद है कि फैटल 4 वे मैच को अच्छा बिल्डअप दिया जा सके। सभी रैसलिंग फैंस की नजरें समरस्लैम पर टिकी होंगी क्योंकि ये रैसलमेनिया के बाद WWE का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट होता है। जिस तरह से ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी से पहले समोआ जो और लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का शानदार बिल्डअप देखने को मिला था। WWE उसी तरह का बिल्ड अप समरस्लैम के इस मैच के लिए बनाने की कोशिश में होगी। लैसनर के WWE में काफी समय से लंबे मैच नहीं लड़े हैं, लेकिन समरस्लैम में लगभग तय माना जा सकता है कि लैसनर एक लंबे समय तक चलने वाले मैच का हिस्सा होने जा रहे हैं। भले ही ब्रॉक लैसनर पार्ट टाइम रैसलर की तरह काम करते हों, लेकिन वो जब भी आते ही फैंस की उत्सुकता काफी बढ़ जाती है।