No Mercy पे-पर-व्यू के लिए ब्रॉक लैसनर को एडवर्टाइज़ किया गया

WWE.com और एरीना की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, ब्रॉक लैसनर को 'नो मर्सी' पीपीवी के लिए एडवर्टाइज़ किया गया है। नो मर्सी रॉ का एक्सक्लूज़िव पीपीवी होगा, जोकि 24 सिंतबर को लॉस एंजलिस के स्टैपल्स सैंटर में होगा। No Mercy पीपीवी को WWE द्वारा 2009 से 2015 के बीच नहीं कराया गया। इस पीपीवी की वापसी पिछले साल स्मैकडाउन के हिस्से के तौर पर की थी। नो मर्सी में पिछले साल एजे स्टाइल्स, डीन एम्ब्रोज़ और जॉन सीना के बीच WWE चैंपियनशिप को लेकर ट्रिपल थ्रैट मैच हुआ था। इसके अलावा 2016 के नो मर्सी पर डॉल्फ जिगलर और द मिज़ के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए करियर vs टाइटल मैच हुआ था, इस मैच को जीतकर डॉल्फ जिगलर ने WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। 2003 के बाद पहला मौका होगा जब द बीस्ट ब्रॉक लैसनर नो मर्सी पीपीवी में नजर आएंगे। 2003 में हुए पीपीवी में ब्रॉक लैसनर ने द अंडरटेकर के खिलाफ हुए बाइकर चेन मैन मैच में WWE चैंपियनशिप का बचाव किया था। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर ने 2002 के नो मर्सी के मेन इवेंट में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने द अंडरटेकर के खिलाफ हैल इन ए सैल मैच में हिस्सा लिया था, वो साल के सबसे यादगार मैचों में से एक था। ब्रॉक लैसनर की अपीयरेंस के अलावा कोई औऱ जानकारी सामने नहीं आई है कि वि किस सुपरस्टार का सामना करेंगे। ऐसा माना जा सकता है कि लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को समरस्लैम में जीतकर नो मर्सी में टाइटल डिफेंड करेंगे। रॉ के काफी सारे ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिनके साथ लैसनर का मैच कराया जा सकता है। फिलहाल ब्रॉक लैसनर का पूरा ध्यान ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी पर होगा, जहां वो समोआ जो के खिलाफ अपने खिताब का बचाव करेंगे। समोआ जो और लैसनर की दुश्मनी को फैंस ने काफी पसंद किया है और WWE ने बड़े ही अच्छे तरीके से इस स्टोरी को बिल्ड किया है। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में लैसनर की जीत की पूरी संभावना है।