WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर बहुत कम ही रॉ के शो पर नजर आते हैं, लेकिन जब भी वो आते हैं वो इवेंट देखने लायक होता है। Wrestlinf Inc की रिपोर्ट के अनुसार ओहियो में 26 मार्च को होने वाले रॉ के शो के लिए ब्रॉक लैसनर को एडवर्टाइज किया जा रहा है। रॉ का यह एपिसोड रैसलमेनिया 34 से दो हफ्ते पहले आएगा। ब्रॉक लैसनर को WWE में आखिरी बार रॉयल रंबल पीपीवी में देखा गया था, जहां उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। उसके बाद से उन्हें WWE में नहीं देखा गया है। हालांकि उनकी चैंपियनशिप के नंबर1 कंटेंडर एलिमिनेशन चैंबर मैच से मिल जाएगा। अभी तक एलिमिनेशन चैंबर मैच के सभी प्रतिभागियों के नामों का खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि रोमन रेंस ही इस मैच को जीतकर रैसलमेनिया 34 में यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। हमने पहले भी इस बात को रिपोर्ट किया है कि लैसनर रैसलमेनिया 34 से पहले कई लाइव इवेंट में लड़ते हुए नजर आने वाले हैं। इसके अलावा रैसलमेनिया में अपने मैच को प्रमोट करने के लिए अब वो रॉ का भी हिस्सा बनेंगे। जिस शो के लिए ब्रॉक लैसनर को एडवर्टाइज किया जा रहा है, उसी शो के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन, जॉन सीना, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस vs द मिज, केन, सिजेरो और शेमस के बीच 8 मैन टैग टीम मैच को भी एडवर्टाइज किया जा रहा है। इसके अलावा फैंस को बता दें कि मैचकार्ड को अंतिम समय में चेंज किया जा सकता है। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के फ्यूचर के लिए अगला बड़ा स्टॉ़प एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी होने वाला है। एलिमिनेशन चैंबर मैच के लिए अबतक रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, इलायस, द मिज और जॉन सीना ने क्वालीफाई किया है। लैसनर के लिए अभी तो उन्हें 26 मार्च को रॉ के एपिसोड के लिए दिखाया जा रहा है। हालांकि फैंस उन्हें इससे पहले टीवी पर देखना चाहेंगे।