कुछ हफ्ते पहले UFC 226 के चैंपियनशिप डेनियल कॉर्मियर को WWE के यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने फाइट के लिए चैलेंज किया था । जिसके बाद से लैसनर का UFC में जाना पक्का हो गया है। हालांकि समरस्लैम में अपने टाइटल मैच से पहले लैसनर रॉ पर नजर आएंगे। PWInsider की रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रॉक लैसनर 30 जुलाई की रॉ में दस्तक देंगे। लैसनर ने UFC 226 में डेनियल कॉर्मियर को चैलैंज किया। डेनियल कॉर्मियर ने लैसनर के बारे में बोला था लेकिन तभी ब्रॉक रिंग में आए और डेनियल कॉर्मियर को धक्का दे दिया। हालांकि लैसनर पर डॉपिंग का 6 महीने के लिए प्रतिबंध लगा है जिसके बाद वो UFC में वापसी कर सकते हैं। पिछले कुछ महीनों से देखा जाए तो रोमन रेंस और लैसनर की फ्यूड काफी बोरिंग हो चुकी है। लैसनर अभी टीवी में नजर भी नहीं आ रहे है। यूनिवर्सल टाइटल कभी कभी ऐसा लगता है कि खत्म हो चुका है। फैंस को ये बिल्कुल पसंद नहीं आता है। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में स्टील केज मैच में लैसनर और रोमन रेंस का मैच हुआ था। यहां लैसनर ने जीत हासिल की थी। तब से लेकर अभी तक लैसनर नजर नहीं आए है। इस रविवार को हुए एक्सट्रीम रूल्स में बॉबी लैश्ले ने रोमन रेंस को हरा दिया था। वो भी अब यूनिवर्सल चैंपियनशिप की दौड़ में शामिल हो गए है। इस हफ्ते रॉ में दो ट्रिपल थ्रैट मैच हुए। रोमन रेंस और लैश्ले ने दोनों में जीत हासिल की। अब इन दोनों के बीच अगले हफ्ते फिर मैच होगा और जो भी जीतेगा वो समरस्लैम में लैसनर को चुनौती पेश करेगा। 30 जुलाई को फ्लोरिडा में होने वाली रॉ के लिए लैसनर को एडवर्टाइज किया गया है। कयास लगाया गया है कि लैसनर अपने चैलेंज की पिटाई कर सकते हैं। अगले हफ्ते की रॉ में तय हो जाएगा कि कौन समरस्लैम में लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ता है। 19 अगस्त (भारत में 20 अगस्त) को समरस्लैम का आयोजन होगा। इसके लिए तैयारी अभी से शुरू हो गई है।