13 नवंबर को होने वाले रॉ के एपिसोड पर ब्रॉक लैसनर शिरकत करेंगे। इसके लिए उन्हें WWE.COM टिकट पोर्टल पर एडवर्टाइज किया गया है। इसका साफ-साफ ये मतलब है कि ब्रॉक लैसनर सर्वाइवर सीरीज में जरूर नजर आएंगे। अफवाहें ये सामने आ रही है कि अब ब्रॉक लैसनर इस साल नजर नहीं आएंगे। कहा ये जा रहा था कि नो मर्सी में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ टाइटल डिफेंड करने के बाद वो इस साल नहीं दिखेंगे। इससे पहले तीन बार वो अपना टाइटल ़डिफेंड कर चुके हैं। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में समोआ जो, समरस्लैम में फैटल 4 वे मैच और नो मर्सी में स्ट्रोमैन के खिलाफ उन्होंने अपना टाइटल डिफेंड किया हैं। इसके पीछे का कारण ये है कि ब्रॉक लैसनर सिर्फ चार या पांच पीपीवी में हिस्सा लेते हैं। और वो इस साल पांच पीपीवी में फाइट लड़कर अपना कोटा पूरा कर चुके है। और अब वो छठवीं बार किसी पीपीवी में नजर आएंगे। इस सरप्राइज के पीछे एक कारण ये भी है कि इसके बाद रॉ का एक मात्र पीपीवी टीएलसी होना हैं। और उसके बाद सर्वाइवर सीरीज होगा। हो सकता है कि सर्वाइवर सीरीज के मेनि इवेंट शो में रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार के बीच मैच में लैसनर को लाने के लिए उन्हें बचाया जा रहा हो। सर्वाइवर सीरीज से पहले लैसनर को दो बार के लिए एडवर्टाइज किया गया है। 23 अक्टूबर और 13 नवंबर को उन्हें शामिल किया गया है। 23 अक्टूबर को टीएलसी पीपीवी के बाद पहली रॉ होगी। केज साइट शीट्स के अनुसार ब्रॉक लैसनर के अगले प्रतिद्वंदी कोई और नहीं बल्कि फिन बैलर होंगे। ये कोई सरप्राइज नहीं है। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज लैटर की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि एक्सट्रीम रूल्स 2017 में लैसनर के प्रतिद्वंदी आगे उनसे टकराते रहेंगे। इसमें रैसलमेनिया 24 में रोमन रेंस का मुकाबला लैसनर के साथ होगा। अगर फिन बैलर का मुकाबला होता है तो इसके बाद रैसलमेनिया से पहले वो सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट के साथ मुकाबला कर सकते हैं। ब्रॉक लैसनर इस साल सर्वाइवर सीरीज के मेन इवेंट में आकर सरप्राइज दे सकते हैं। और फिन बैलर शायद यहां पर उनका मुकाबला करेंगे।