रैसलिंग जानकार डेव मेल्टजर ने इस बात की पुष्टी की है कि ब्रॉक लैसनर 29 जुलाई को मिशीगन में होने वाले WWE लाइव इवेंट का हिस्सा होंगे। यह जो लुईस एरीना में होने वाला आखिरी इवेंट होगा। ब्रॉक लैसनर मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन हैं और उनकी फिउड इस समय समोआ जो के साथ चल रही है। जो और लैसनर एक दूसरे के खिलाफ 9 जुलाई को होने वाले WWE रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में भिडे़ेंगे। लैसनर को फ्यूचर में रोमन रेंस के साथ फिउड में लाने का प्लान है और वो मैच समरस्लैम में हो सकता है। ब्रॉक लैसनर ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में चैंपियन बने रह सकते हैं। यह काफी हैरानी वाली बात है कि ब्रॉक लैसनर को जिस लाइव इवेंट के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है, वो स्मैकडाउन का लाइव इवेंट होगा। उस इवेंट में होने वाले कुछ मैच इस प्रकार है: जिंदर महल vs रैडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप) सैमी जेन vs केविन ओवंस (यूएस चैंपियनशिप) इसके अलावा इवेंट के लिए शिंस्के नाकामुरा, डॉल्फ जिगलर, न्यू डे, द उसोज, शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच और नेओमी को भी लाइव इवेंट के लिए एडवर्टाइज किया गया है। यह लाइव इवेंट 20 जुलाई को मिशीगन के जो लुईस एरीना मे होगा और उसकी टिकट अभी टिकटमास्टर पर उपलब्ध हैं। यह जो लुईस एरीना मे होने वाला आखिरी इवेंट भी होगा, क्योंकि उसके बाद इस एरीना को खत्म कर दिया जाएगा। इस बाच ब्रॉक लैसनर का सारा ध्यान 9 जुलाई को होने वाले WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में समोआ जो के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने पर होगा। लैसनर काफी बड़े स्टार हैं और पूरा लाइव इवेंट टूर के जरिए WWE समरस्लैम को प्रमोट करेगी। लैसनर द्वारा लाइव इेंट में आने से शो के टिकट की बिक्री बढ़ेगी और उससे कंपनी को काफी फायदा होगा। ब्रॉक लैसनर इस हफ्ते रॉ में भी नजर आएंगे और निश्चित ही वो पीपीवी से पहले अपनी ताकत का असली नमूना दिखाना चाहेंगे।