WWE में जब कोई खिताब जीत जाता है उसके बाद सिर्फ ये सोचा जाता है कि कब तक वो अपने पास इस टाइटल को रखेगा। सीएम पंक ने जैसे 434 दिनों तक टाइटल रखा है, वैसे ही कुछ सुपरस्टार्स बहुत जल्दी गंवा बैठे हैं। पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर ने सिर्फ एक दिन तक अपने पास खिताब रखा था। ऐसे ही कुछ चार सुपरस्टार्स है जिन्होंने मौजूदा समय में सबसे काफी दिनों तक अपने पास टाइटल को रखा है। चलिए नजर डालते है उन रैसलर्स पर जो रिकॉर्ड के करीब है और मौजूदा टाइम के चैंपियन है।
अनडिस्प्यूटेड एरा (NXT टैग टीम चैंपियनशिप)
NXT में अनडिस्प्यूडेट एरा इस वक्त टैग टीम चैंपियन है। इन्होंने 20 दिसंबर को हुए NXT के एपिसोड में सैनेटी के एरिक यंग और कैलियन डैन को हराकर WWE में अपना पहला टाइटल जीता था। अभी इस टीम में काय ओ रिली और रॉड्रिक स्ट्रॉग के पास टैग टीम का खिताब है। इस टीम ने आज का दिन मिलकर 155 दिनों तक टाइटल को पास रखा है। आपको बता दे कि एक मैच के दौरान काय ओ रिली के पार्टनर बॉबी फिश चोटिल हो गए थे जिसके कारण रॉड्रिक ने फिश को रिप्लेस किया था।
पीट डन (यूके चैंपियनशिप)
पीट डन इस वक्त WWE के यूके चैंपियन हैं। पीट डन ने NXT TakeOver : शिकागो में टायलर बेट को हराकर यूके चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। आज की तारीख मिलाकर पीट डन ने इस खिताब को अपने पास 369 दिनों तक रखा है।
एजे स्टाइल्स (WWE चैंपियनशिप)
एजे स्टाइल्स ने जबसे WWE में कदम रखा उनका करियर शानदार रहा है। एजे स्टाइल्स ने 7 नवंबर 2017 के स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में जिंदर महल के खिलाफ जीत हासिल करके चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। साल 2003 के बाद पहला मौका था जब स्मैकडाउन में टाइटल बदला गया था। इस जीत के बाद स्टाइल्स एक बार भी नहीं हारे है, नाकामुरा ने उन्हें रैसलमेनिया, ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल और बैकलैश में चैलेंज किया लेकिन जीत स्टाइल्स की हुई। अब इनका मैच मनी इन द बैंक में होना है। स्टाइल्स ने अभी तक कुल 198 दिनों तक खिताब को अपने पास रखा है।
ब्रॉक लैसनर (यूनिवर्सल चैंपियनशिप)
साल 2012 में WWE में वापसी करने वाले ब्रॉक लैसनर इस समय यूनिवर्सल चैंपियन हैं। रैसलमेनिया 33 में लैसनर ने गोल्डबर्ग को हराकर खिताब जीता था। इसके बाद करीब 10 लैसनर ने अपने टाइटल को डिफेंड किया। आखिरी बार लैसनर ने रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस के खिलाफ टाइटल डिफेंड किया। लैसनर अब सीएम पंक के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब है। वहीं लैसनर ने 417 दिनों तक टाइटल अपने पास रख लिया है।