एजे स्टाइल्स (WWE चैंपियनशिप)
एजे स्टाइल्स ने जबसे WWE में कदम रखा उनका करियर शानदार रहा है। एजे स्टाइल्स ने 7 नवंबर 2017 के स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में जिंदर महल के खिलाफ जीत हासिल करके चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। साल 2003 के बाद पहला मौका था जब स्मैकडाउन में टाइटल बदला गया था। इस जीत के बाद स्टाइल्स एक बार भी नहीं हारे है, नाकामुरा ने उन्हें रैसलमेनिया, ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल और बैकलैश में चैलेंज किया लेकिन जीत स्टाइल्स की हुई। अब इनका मैच मनी इन द बैंक में होना है। स्टाइल्स ने अभी तक कुल 198 दिनों तक खिताब को अपने पास रखा है।
Edited by Staff Editor