ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना को आने वाले WWE इवेंट्स के लिए एडवर्टाइज किया गया है। ब्रॉक लैसनर जुलाई 3 तारीख को मंडे नाइट रॉ में दस्तक देने वाले है ,जबकि जॉन सीना 4 जुलाई को होने वाले स्मैकडाउन में शिरकत करेंगे। रैसलमेनिया 33 के बाद से ब्रॉक लैसनर ने रॉ के सिर्फ एक एपिसोड में दस्तक दी थी जिसमें उनके सामने ब्रॉन स्ट्रोमैन आ गए थे लेकिन उस वक्त दोनों के बीच कोई फिउड नहीं दिखा था। जबकि रैसलमेनिया 33 के बाद सीना ने भी फिल्म के लिए ब्रेक लिया था लेकिन अब वो पूरी हो गई है। सीना ने निकी के साथ टीम बनाकर मिज और मरिस की जोड़ी को हराया था। जीत के बाद सीना ने रैसलेमनिया की रिंग में निकी बैला को प्रपोज किया था। WWE गो हॉम शो के लिए ब्रॉक लैसनर को ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी के लिए तैयार कर रही है, जिसमें ब्रॉक लैसनर अपने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे हालांकि किसके खिलाफ ये अभी तक तय नहीं हुआ है। 3 जुलाई को जब रॉ में ब्रॉक लैसनर दस्तक देंगे उसके बाद 9 जुलाई पीपीवी के लिए प्लान करेंगे। दूसरी ओर 4 जुलाई को 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना WWE में वापसी करेंगे। वहीं अफवाहें ये भी है कि जॉन सीना 18 जून को होने वाली मनी इन द बैंक पीपीवी से पहले भी वापसी कर सकते हैं। यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलफ बुक किया जा रहा था, लेकिन स्ट्रोमैन की एल्बो में चोट के कारण इस मैच को रद्द करना पड़ सकता है। वहीं अब ब्रॉक लैसनर के लिए दमदार विरोधी की तलाश जारी है। जॉन सीना हॉलीवुड का खत्म कर चुके है और मिड जून में दस्तक दे सकते हैं वैस 4 जुलाई को सीना स्मैकाडउन में आने वाले हैं। देखना होगा कि WWE फैंस के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के लिए किसके खिलाफ मैच तय करती है।