Wrestling Observer Radio की रिपोर्ट की मानें तो पिछले साल जुलाई में हुए WWE ड्राफ्ट में पहले और दूसरे नंबर पर जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर को पिक किए जाने का प्लैन था। WWE के इस फैसले और कदम से कोई हैरानी नहीं होती क्योंकि सीना पिछले कई सालों से कंपनी के सबसे बड़े स्टार बने हुए हैं। वहीं उस समय ब्रॉक लैसनर ने मार्क हंट को UFC में वापसी करते हुए हराकर अपना दबदबा कायम किया था। जुलाई 2016 में हुआ WWE ड्राफ्ट ऑरिजिनल प्लैन के मुताबक नहीं हुआ। सैथ रॉलिंस को WWE रॉ के सबसे पहले चुना। उसके बाद स्मैकडाउन ने डीन एम्ब्रोज़ को अपने पहले रैसलर के रूप में चुना। जॉन सीना को WWE ड्राफ्ट के दौरान सातवें और ब्रॉक लैसनर को आठवें नंबर पर चुना गया था। द मिज़ ने इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के दौरान प्रोमो करते हुए कहा जॉन सीना और निकी बैला के रिलेशनशिप को 'प्लास्टिक रिलेशनशिप' कर दिया। आपको बता दें कि रैसलमेनिया 33 में जॉन सीना-निकी बैला और द मिज़-मरीस के बीच मिक्स्ड टैग टीम मैच होना लगभग तय है। अफवाहें हैं कि रैसलमेनिया के बाद जॉन सीना और निकी बैला कंपनी से ब्रेक ले सकते हैं।
द बीस्ट ब्रॉक लैसनर को पिछले साल US एंटी डोपिंग एजेंसी ने डोप टेस्ट में फेल होने की वजह से बैन कर दिया था। वहीं जॉन सीना भी कंपनी के साथ पूरा समय नहीं बिता पाते, ऐसे में दोनों स्टार्स को सबसे पहले चुने जाने के प्लैन को WWE ने बदल दिया होगा। इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता है कि जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर अब कंपनी के लिए पार्ट टाइम रैसलर्स बनकर रह गए हैं। ऐसे में इन स्टार्स को पहले और दूसरे नंबर पर ना चुनकर कंपनी ने ठीक काम किया और न्यू एरा के स्टार्स को आगे बढने का मौका दिया।