WWE में इस हफ्ते का रॉ काफी अलग और अनोखा हुआ। मैचों से ज्यादा सभी का ध्यान सुपरस्टार्स द्वारा दिए गए प्रोमो पर रहा। जॉन सीना ने अपने रैसलमेनिया भविष्य को लेकर बात की, तो वहीं रोमन रेंस ने रॉ में लैसनर ने ना आने पर उनकी जमकर बखिया उधेड़ी। रॉ के लिए लैसनर को एडवर्टाइज़ किया गया था, लेकिन वो शो का हिस्सा बनने के लिए नहीं आए। पॉल हेमन ने लैसनर के रिंग में आने को लेकर जानकारी दी है। पॉल हेमन ने ट्वीट कर कहा, "मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर और मैं अपने कॉन्ट्रैक्ट के दायित्व को अच्छे से समझते हैं। इसलिए हम लोग इस शनिवार को शिकागो के यूनाइटेड सैंटर में होने वाले लाइव इवेंट में नजर आएंगे। The reigning defending undisputed @WWE #UniversalChampion @BrockLesnar and I fully intend to honor our contractual obligations and therefore will indeed appear LIVE at the @UnitedCenter this Saturday night in #Chicago. pic.twitter.com/Mc4VGuHcqZ — Paul Heyman (@HeymanHustle) March 1, 2018 आपको बता दें कि एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी के बाद हुई रॉ के लिए ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन को एडवर्टाइज़ किया गया था। WWE शो की शुरुआत से ही प्रोमो चला रही थी कि रॉ में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का आमना सामना होगा। रिंग में रोमन रेंस नजर आए, लेकिन ब्रॉक लैसनर का कोई अता पता नहीं था। हालांकि प्रोमो के दौरान रोमन रेंस ने बताया था कि शो में ब्रॉक लैसनर नहीं आएंगे। WWE.com ने रॉ में ब्रॉक लैसनर के ना आने को लेकर पॉल हेमन से जवाब लेने की कोशिश की। WWE ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, "रॉ में ब्रॉक लैसनर का सामना उनके रैसलमेनिया चैलेंजर ब्रॉक लैसनर के साथ होना था, लेकिन लैसनर शो पर नहीं आए। हमने इस मामले में द बीस्ट के एडवोकेट पॉल हेमन से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया।" बयान में आगे कहा गया कि WWE.com ने रॉ जनरल मैनेजर कर्ट एंगल से भी बात करने की कोशिश की। लेकिन मेन इवेंट में ट्रिपल एच द्वारा किए गए अटैक के बाद कर्ट एंगल भी मौजूद नहीं थे। हमारे पास इस बारे में कोई जानकारी आएगी, तो आप तक जरूर पहुंचाएंगे।