"WrestleMania 30 में अंडरटेकर को मैच के बाद हॉस्पिटल लेकर गए थे"

Ankit

Reddit User UMDMustang92 ने पोस्ट किया है कि रैसलमेनिया 30 में ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन अंडरटेकर की स्ट्रीक तोड़ने के बाद बैकस्टेज दोनों खुश नहीं थे। ब्रॉक लैसनर उन रैसलर्स में से पहले सुपरस्टार है जिन्होंने अंडरटेकर को रैसलमेनिया में हराया है, जबकि रोमन रेंस ने रैसलमेनिया 33 में डैडमैन पर जीत दर्ज की थी। ब्रॉक लैसनर ने अंडरटेकर की शानदार 21 जीत के रथ को रैसलमेनिया में रोक दिया था। रैसलमेनिया 30 में लैसनर ने डैडमैन को हराकर सभी को हैरान कर दिया था। जबकि रोमन रेंस के खिलाफ हारने के बाद अंडरटेकर ने अपने गीयर रिंग में रख दिए थे। जिससे कई फैंस मानते हैं कि रेंस के कारण डैडमैन ने संन्यास लिया। रैसलमेनिया में लैसनर और टेकर के मैच के बाद देखा गया थाै कि डैडमैन रिंग में ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। मैच के बाद उन्हें हॉस्पिटल लेकर जाया गया, वहीं बैकस्टेज विंस मैकमैहन भी रैसलमेनिया को छोड़ अंडरटेकर के लिए हॉस्पिटल पहुंचे थे। हालांकि लैसनर भी अंडरटेकर के लिए हॉस्पिटल पहुंचे थे आम तौर पर लैसनर अपने विरोधी पर ज्यादा ध्यान नहीं देते लेकिन उस वक्त लैसनर को भी चिंता थी। WWE 24 ने रैसलमेनिया 31 के वक्त दिखाया था कि लैसनर काफी सारी बातें अंडरटेकर से कर रहे थे जब वो ब्रे वायट के खिलाफ मैच के लिए जा रहे थे। वहीं पॉल हेमन ने अंडरटेकर और लैसनर के मैच को लेकर काफी सारी बातें कहीं, हेमन के मुताबिक जब रैसलमेनिया 30 में डेनिल ब्रायन ने खिताब जीता था उस वक्त विंस रैसलमेनिया में नहीं थे क्योंकि उस दौरान टेकर को हॉस्पिटल लेकर जाया गया था।

Ad
youtube-cover
Ad

अब ब्रॉक लैसनर 20 अगस्त को ब्रुकलिन में होने वाली समरस्लैम के लिए तैयार हो रहे हैं। लैसनर अपने टाइटल को रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। खैर, अंडरटेकर की स्ट्रीक लैसनर ने तोड़ दी थी लेकिन आज भी सभी फैंस उम्मीद कर रहे है कि टेकर रिंग में वापसी करे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications