WWE यूनिवर्सल चैंंपियन ब्रॉक लैसनर समरस्लैम के विरोधी समोआ जो के खिलाफ पीपीवी से पहले दो लाइव शो में लड़ने वाले हैं।EWrestlingnews के मुताबिक दो दिग्गजों का मैच दर्शकों को देखने मिल जाएगा। समोआ जो और ब्रॉक लैसनर की भिड़ंत WWE में सिर्फ एक बार हुई । इन दोनों का मैच रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में हुआ था लेकिन टाइटल ब्रॉक लैसनर ने आसानी से डिफेंड कर लिया था। इस महा मुकाबले में समोआ जो ने तीन बार ब्रॉक को कोकिना क्लच में पकड़ा था जबकि लैसनर ने एक एफ-5 में समोआ जो का काम खत्म किया। इस हफ्ते की रॉ में जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने एलान किया है कि समरस्लैम पीपीपी में यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर अपना टाइटल समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के खिलाफ फेटल 4वे मैच में डिफेंड करेंगे। WWE ने इन दोनों को जुलाई और अगस्त के लाइव शो के लिए एडवर्टाइज कर दिया है। सबसे पहलेये दिग्गज एक दूसरे का सामना 29 जुलाई को लूइस एरिना में करेंगे जबकि आखिरी भी इसी जगह होगा।
हालांकि ये लाइव शो स्मैकडाउन का होगा लेकिन रॉ के सुपरस्टार इसमें दस्तक देंगे और ब्रॉक खिताब को डिफेंड करेंगे। इस शो में जॉन सीना का मुकाबला रुसेव के खिलाफ होगा, रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा की भिड़ंत जिंदर महल और डॉल्फ जिगलर से होगी। जबकि यूएस चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस का मैच हो सकता है शायद जैरिको भी इस मैच का पार्ट बन सकते हैं। वहीं रैंडी ऑर्टन को 12 अगस्त को होने वाले लाइव इवेंट में एक बार फिर WWE चैंपियनशिप के लिए मैच दिया जाएगा। जबकि समरस्लैम की तैयारियां WWE की लगभग पूरी हो गई है देखना होगी की 20 अगस्त को ये शो किस तरह फैंस के सामने आता है।