Great Balls of Fire के बाद भी ब्रॉक लैसनर और समोआ जो की दुश्मनी जारी रह सकती है

Cageside Seats की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रॉक लैसनर और समोआ जो के बीच ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के बाद उनके बीच फिउड आगे बढ़ सकती है। इस फिउड के आगे बढ़ने के लिए टीवी रेटिंग अहम रोल निभाएगी। आपको बता दें कि ब्रॉक लैसनर और समोआ जो एक फाइट में शामिल हैं। 5 जून 2017 को हुए एक्सट्रीम रुल्स पीपीवी पर फैटल 5-वे मैच में समोआ जो ने ब्रे वायट, फिन बैलर, रोमन रेस और सैथ रॉलिंस को हराया था और इस जीत के बाद समोआ जो नंबर वन कंटेडर बन गए। समोआ जो और ब्रॉक लैसनर 9 जुलाई 2017 को द ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पे-पर-व्यू पर एक दूसरे का सामना करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, समोआ जो और ब्रॉक लैसनर के चल रहे प्रोग्राम से WWE के अधिकारी बैकस्टेज काफी खुश हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसी खबरों भी आ रही हैं कि द ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के बाद भी समोआ जो और ब्रॉक लैसनर के प्रोग्राम को आगे बढ़ाया जा सकता है क्योंकि टीवी रेटिंग अच्छी आ रही है और फैंस इस फिउड में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। बात करेंं फैस की दिलचस्पी की तो यूटयूब पर रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड पर समोआ जो और ब्रॉक लैसनर के बीच हुए आमना-सामना के वीडियो को अपलोड होने के कुछ ही घंटो में ही 1.5 मिलियन से ज्यादा व्यू मिल गए थे, जो यह साफ दर्शाता है कि WWE यूनिवर्स इस फिउड को लेकर कितना उत्साह दिखा रहा है। आप इस विडियो को नीचे देख सकते हैं।

Ad
youtube-cover
Ad

यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर और समोआ जो 9 जून 2017 को होने वाले ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक दूसरे का सामना करेंगे। हालांकि अगर फैंस इनके बीच फिउड में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं तो इनके बीच फिउड को आगे बढ़ाकर समरस्लैम तक ले जाया जा सकता है जो कि 20 अगस्त 2017 को होगा। हमारे ख्याल से दोनों ही सुपरस्टार शानदार है और फैंस दोनों के बीच फिउड को देखना पंसद करेंगे। हमें लगता है कि इनकी फिउड को रॉयल रंबल से शुरु होना चाहिेए और रैसलरमेनिया 34 तक जाना चाहिए। फिलहाल अभी के लिए इस फिउड का समरस्लैम तक जाना अच्छी बात हो सकती है। लेखक: दुष्यंत दुबे, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications