WWE रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में समोआ जो के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं। कुछ समय से ब्रॉक लैसनर और समोआ जो के बीज हाथा-पाई देखने को मिल रही है। बार-बार समोआ जो दावा कर रहे है कि WWE में अब वो ब्रॉक लैसनर को हरा देंगे साथ ही नए यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे। इस बार के एपिसोड में भी समोआ जो ने ब्रॉक लैसनर को धमकी दे दी है। आपको बता दे कि पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स में समोआ जो ने फेटल 5वे मैच में रोमन रेंस, ब्रे वायट, फिन बैलर और सैथ रॉलिंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बने थे। जिसके बाद रॉ के एपिसोड में समोआ जो ने ब्रॉक पर अटैक किया फिर, उसके बाद वाले एपिसोड में लैसनर को स्टेज पर समोआ जो ने कोकिना क्लच में पकड़ लिया और लॉकर रुप सुपरस्टार्स की मदद से अलग किया गया। इस बार की रॉ में माइकल कोल ने ब्रॉक लैसनर और समोआ जो को इटंरव्यू करवाया। इस दौरान दोनों के बीच बड़ी बहस देखने को मिली। समोआ ने तो साफ कह दिया है कि पीपीवी में ब्रॉक से मैच होने वाला है तो सिर्फ ब्रॉक से बात करेंगे इसके लिए पॉल हेमेन को चुप होना पड़ेगा। ब्रॉक लैसनर ने कहा -"मैं अभी यूनिवर्सल चैंपियन हूं। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में मैं रिंग में आऊंगा और जीत कर फिर से अपना टाइटल लेकर चला जाऊंगा। मैंने अपने करियर के दौरान द रॉक, अंडरटेकर, ट्रिपल एच और जॉन सीना को हराया है। मैच में समोआ जो मैं तुम्हें भी हरा दूंगा। " इसके बाद समोआ जो ने भी ब्रॉक को चेतावनी दे दी-"मैं तुम्हें हरा सकता हूं, पिछले कुछ समय से मैंने जो अभी अटैक किए तुम उसका कुछ नहीं कर पाए। मैंने रोमन रेंस , फिन बैलर, एजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिंस को हरा चुका हूं तुम्हें भी हरा सकता हूं। " इतना कहने के बाद समोआ जो गुस्से में इंटरव्यू छोड़कर वहां से चले गए और ब्रॉक लैसनर की ओर कदम बढ़ाने लगे। हालांकि सभी स्टाफ और सुपरस्टार की मदद से फिर से समोआ को रोका गया। अब 9 जुलाई को ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में समोआ जो टाइटल के लिए ब्रॉक के खिलाफ लड़ने वाले है, अब देखना होगा कि समोआ जो की बातें सच होती है या फिर वो ब्रॉक लैसनर के सुपलैक्स सिटी शिकार बनते हैं।