WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर और उनके एडवोकेट पॉल हेमन को 18 दिसंबर को होने वाले मंडे नाइट रॉ के एपिसोड के लिए नाम की पुष्टी कर दी गई है। वो शो डंकिन डोनंट्स सेंटर में होगा। द डंकिन डोनंट्स सेंटर ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर इस बात का एलान किया कि लैसनर रॉ का हिस्सा बनेंगे।
ब्रॉक लैसनर इस साल रैसलमेनिया 33 में यूनिवर्सल चैंपियन बने थे, जहां उन्होंने उस समय के चैंपियन गोल्डबर्ग को हराया था। लैसनर उसके बाद से ही न ही रॉ और पीपीवी में रेगुलर रहे हैं। द बीस्ट ने अपने टाइटल को सिर्फ ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में समोआ जो के खिलाफ, समरस्लैम में समोआ जो, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ और नो मर्सी पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ ही डिफेंड किया है। ब्रॉक लैसन ने हाल ही में सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में चैंपियन vs चैंपियन मैच में WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स को हराया था। जैसे की उम्मीद थी लैसनर ने उसके बाद हुई रॉ में हिस्सा नहीं लिया और इस बात के अनुमान थे कि वो रॉयल रंबल में अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे। ब्रॉक लैसनर टीवी पर कम ही नजर आते हैं, तो इस बात का ध्यान रखना होता है कि वो टीवी पर नजर आने वाले हैं। 18 दिसंबर में अभी काफी समय बाकी है औऱ हो सकता है जब वो आएंगे, तो रॉयल रंबल में अपने प्रतिद्वंदी के ऊपर चर्चा हो सकती है। लैसनर जब रॉ में आएंगे, तो शायद उनका इंतजार काफी सुपरस्टार्स कर रहे होंगे और देखना होगा कि कंपनी ने लैसनर के लिए क्या सोच रखा है और वो उन्हें किस तरह से इस्तेमाल करती है। हालांकि जो भी हो, लैसनर जब भी आते हैं, तो क्राउड एंटरटेन होना पक्का है।