हाल ही में सर्वाइवर सीरीज पे-पर-व्यू के दौरान गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर पर जीत हासिल की। इन दोनों स्टार्स के बीच मैच 1:26 मिनट के लिए ही चला और गोल्डबर्ग ने केवल 2 स्पीयर और 1 जैकहैम में ‘द बीस्ट’ को हरा दिया। इस हार के बाद से ब्रॉक लैसनर रॉ पर कभी नज़र आए। हालांकि उनके WWE के लाइव इवेंट में आने की हाल ही में बहुत सी घोषणाएं हुई। साल्ट लेक सिटी, यूटा में होने वाले लाइव इंवेट कि लिए ब्रॉक लैसनर के नाम की घोषणा हुई। Wrestling Inc. की बुधवार की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रॉक 4 फरवरी को होने वाले लाइव इवेंट में नजर आएंगे। ब्रॉक लैसनर की गोल्डबर्ग के खिलाफ हार की वीडियो आप नीचे देख सकते हैं:
इससे पहले भी आई रिपोर्टों में यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि लैसनर के दो और लाइव इवेंट की बुकिंग की पुष्टि की गई है। लैसनर 17 फरवरी को डैलस और 10 मार्च को बफ़ेलो में होने वाले लाइव इंवेट का हिस्सा होंगे। हालांकि, अभी तक कोई जानकारी नही है कि उनके संभव विरोधियों में कौन होगा। लैसनर ने हाल ही में 3 दिसंबर को मेक्सिको सिटी, मेक्सिको में हुए WWE के लाइव इवेंट में रुसेव को पराजित किया। अभी तक रेसलमेनिया 33 के लिए लैसनर के प्रतिद्वंद्वी पर कोई जानकारी नहीं हैं। इसके अलावा अगर बात करें लाइव इवेंट की तो हम सब जानते हैं कि ब्रॉक लैसनर रॉयल रंबल मैच का हिस्सा होंगे। नीचे दिए गए वीडियो में पॉल हेमन इस खबर की पुष्टि करते नजर आएं। अगर ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग एक बार फिर रॉयल रंबल मैच में टकराते हैं तो यह अद्भुत होगा।