द बीस्ट और बेस्ट इन द वर्ल्ड का मैच वैसे तो WWE इतिहास में सिर्फ एक बार ही हुआ है, लेकिन उस ब्लॉकबस्टर मैच का बिल्ड अप शानदार रहा है और फैंस ने उस मैच से पहले के हर एक सेगमेंट को अच्छे से एंजॉय किया। हालांकि इस जबरदस्त कहानी की शुरुआत हुई कैसे? यह बात तो सब जानते ही है कि लैसनर और पंक के बीच लड़ाई की असल वजह तो पॉल हेमन थे, जिन्होंने पंक के साथ इस कहानी की शुरुआत की थी। साल 2013 में हुए मनी इन द बैंक पीपीवी के बाद हुई रॉ पॉल हेमन ने पहले पंक को बहुत बुरा भला कहा, उसके बाद म्यूजिक बजा ब्रॉक लैसनर का और वो बाहर आए। इसके बाद जैसे जैसे लैसनर रिंग के करीब आ रहे थे लैसनर और पंक के बीच स्टेयर डाउन देखने को मिल रहे थे, लेकिन जैसे ही लैसनर रिंग के अंदर जाने लगे पॉल हेमन ने पंक के ऊपर पीछे से हमला कर दिया जिसका फायदा उठाते हुए लैसनर ने पंक पर शुरुआत में ही पकड़ बना ली और पंक को मारना शुरू कर दिया। हालांकि पंक भी कहाँ हार मानने वाले थे, उन्होंने वापसी की बहुत कोशिश की, लेकिन लैसनर की ताकत के सामने वो कुछ भी नहीं कर पाए। लैसनर पहले पंक को कमेंटेटर टेबल पर गिराया, जिसके बाद पंक ने वापसी करते हुए लैसनर के ऊपर ही छलांग लगा दी, लेकिन लैसनर ने पंक को हवा में ही पकड़ लिया और उन्हें खंभे पर मार गिराया। उसके बाद लैसनर ने पंक को अपना खतरनाक मूव F5 कमेंटेटर टेबल पर ही दे दिया और उस सेगमेंट का अंत किया। इस वीडियो में फैंस लैसनर द्वारा पंक की पिटाई देख सकते हैं: