ब्रॉक लैसनर का नाम प्रोफेनशल रैसलिंग और कॉम्बैट स्पोर्ट्स की दुनिया में किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है। लैसनर ने WWE के अलावा UFC में जो मुकाम हासिल किया है, वो किसी दूसरे इंसान के लिए कर पाना बहुत ही मुश्किल है। WWE हो या फिर UFC ब्रॉक लैसनर हमेशा से ही अकेले अपने दम पर क्राउड को खींच लेते हैं। 'द बीस्ट' के नाम से मशहूर ब्रॉक लैसनर ने WWE में डैब्यू करने के बाद कुछ समय के भीतर ही खुद को कंपनी के बड़े सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल कर लिया। WWE से ब्रेक लेकर लैसनर ने NJPW और UFC में कामयाबी के नए आयाम छुए। ब्रॉक लैसनर फिलहाल रैसलमेनिया 33 से ही यूनिवर्सल चैंपियन हैं। लैसनर की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक पार्ट टाइमर होने के बाद भी WWE रैसलरों में उन्हें सबसे ज्यादा पैसा मिलता है। लैसनर के चेहरे को देखकर लगता है कि वो बड़े ही गुस्सैल किस्म के आदमी हैं। साल 2015 के दौरान लोगों को ब्रॉक लैसनर का एक मज़ाकिया रूप देखने को मिला। ESPN के हैडक्वार्टर पर ब्रॉक लैसनर सिक्योरिटी गार्ड की भूमिका में नजर आए। लैसनर सिक्योरिटी चैक पोस्ट पर बैठे ESPN ऑफिस में काम करने वाले लोगों के ID कार्ड चैक कर रहे थे। जो भी लोग लैसनर को सिक्योरिटी गार्ड के रूप में देख रहे थे, वो हैरान हो गए। लोग कुछ इस तरह से रिएक्ट कर रहे थे, मानो उन्होंने क्या देख लिया हो। लैसनर ने लोगों से हाथ मिलाया और आईडी कार्ड चैक किया। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर ने एक शख्स की गाड़ी की तलाशी भी ली। सिक्योरिटी गार्ड बने लैसनर की वीडियो आप नीचे देख सकते हैं (वीडियो सौजन्य: ESPN)