WWE में 2012 में जब से ब्रॉक लैसनर ने वापसी की है तब से किसी महीने में उन्होंने एक से ज्यादा या ना के बराबर लाइव इवेंट में हिस्सा लिया है। उन्हें बहुत कम ही लाइव इवेंट के लिए शिड्यूल किया जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं है। पहली बार अगले महीने मार्च में ब्रॉक लैसनर सबसे ज्यादा लाइव इवेंट में बिजी रहेंगे। रैसलमेनिया 34 से पहले मार्च में ब्रॉक लैसनर को चार लाइव इवेंट के लिए शिड्यूल किया गया हैं.। रिपोर्ट के अनुसार शिकागो में 3 मार्च को ब्रॉक लैसनर और केन के मैच को शिड्यूल किया गया हैं। इसके तुरंत बाद 9 मार्च को को चैंपियन VS चैंपियन मैच में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला मिनियापोलिस में होगा। इस मैच के लिए ब्रॉक लैसनर को अभी से एडवर्टाइज किया गया हैं। 16 मार्च को ब्रॉक लैसनर रॉयल रंबल के बाद पहली बार दोबारा फिर से ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के खिलाफ अपना टाइठल डिफेंड करेंगे। ये शो मेडिसन स्क्वायर गार्डन में होगा। रॉयल रंबल के बाद पहली बार लैसनर अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा 30 मार्च को भी रॉ के लाइव इवेंट के लिए ब्रॉक लैसनर को शिड्यूल किया गया है। रैसलमेनिया से पहले रॉ का ये अंतिम लाइव इवेंट होगा। वैस अंतिम बार ब्रॉक लैसनर रॉयल रंबल में नजर आए थे। यहां उनका मुकाबला ट्रिपल थ्रैट मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन केे साथ हुआ था। ब्रॉक लैसनर ने यहां अपना टाइटल डिफेंड किया था। एलिनिमेशन चैंबर में 6 सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त मुकाबला इस महीने होगा। और जो इस मैच का विजेता होगा वो रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देगा। वैसे उम्मीद ये की जा रही है कि ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का मुकाबला रैसलमेनिया 34 में होगा। और यहां रोमन रेंस जीत हासिल करेंगे। ब्रॉक लैसनर का अगले महीने काफी बिजी शिड्यूल होगा। शायद 2012 के बाद ऐसा पहली बार होगा जब ब्रॉक लैसनर एक महीने में चार लाइव इवेंट शो का हिस्सा होेंगे।