द बीस्ट के नाम से मशहूर ब्रॉक लैसनर से ज्यादा खतरनाक सुपरस्टार मौजूदा समय ही शायद ही दूसरा कोई और सुपरस्टार हो। उनकी डोमिनेंस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके सामने बिग शो और मार्क हेनरी जैसे ताकतवर रैसलर्स नहीं टिक पाए, तो दूसरे सुपरस्टार्स की क्या बात करें। वो जब रिंग में कदम रखते है, उनके दिमाग में सिर्फ एक ही चीज होती है और वो है अपने विरोधी को चित करना। उनके साथ रैसल करने वाला सुपरस्टार एक दम तो खड़ा ही नहीं हो पाता। अगर यकीन ना हो तो 2016 में हुए समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन और ब्रॉक लैसनर का मैच देख लीजिए। आपको पता चल जाएगा कि लैसनर के साथ रिंग में लड़ना कितना मुश्किल काम हैं। हालांकि लैसनर को जबरदस्त बुकिंग 2012 में कंपनी में वापस आने के बाद मिली, वो उन्हें पहले नहीं मिलती थी। इसकी शुरुआत हुई थी रैसलमेनिया 28 के बाद वाली रॉ में आकर ब्रॉक लैसनर ने वापसी करते हुए जॉन सीना को रिंग के बीच में F5 दिया था। उसके बाद उसके अगले हफ्ते रॉ में ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच रिंग में हाथापाई हुई, जिसमें सीना के मुंह से खून निकलने लगा था। लैसनर जब 2012 में वापस आए, उसके बाद उन्हें रौक पाना बहुत मुश्किल था, ऐसा ही कुछ हुआ 30 अप्रैल 2012 को हुई रॉ में। उस समय रॉ के जनरल मैनेजर जॉन लोरींटस के साथ बातचीत कर रहे लैसनर को बीच में रौका ट्रिपल एच ने और उन्होंने लैसनर को उकसाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। इसी का नतीजा था कि लैसनर अपना गुस्सा नहीं रौक पाए और उन्होंने हंटर के ऊपर हमला कर दिया। इसके बाद गेम ने वापस आने की कोशिश की, लेकिन लैसनर ने उन्हें किमुरा लॉक में फंसा दिया और उनके हाथ को तोड़ दिया। हालांकि उसी वक़्त रिंग में बिग शो, कोफी किंग्सटन, शेमस और आर ट्रुथ आए और उसके बाद लैसनर रिंग से चले गए। लैसनर ने जिस तरह से किमुरा लॉक दिया था उसके बाद हंटर का हाथ मानों उठ ही नहीं रहा था और वो साफ तौर पर दर्द में दिखाई दे रहे थे।