यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने एक और कीर्तिमान बनाया है। लैसनर ने कंपनी के 20 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ कर अपना नाम दर्ज कर लिया है। ब्रॉक लैसनर ने साल 2017 में हुई रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल टाइटल जीता था। इस जीत के बाद कोई भी सुपरस्टार लैसनर को हरा नहीं पाया। अब लैसनर ने 449 दिनों तक इस खिताब को अपने पास रखा है जो कोई भी सुपरस्टार्स अब WWE के इतिहास में नहीं कर पाया है। लैसनर ने दिग्गज रैसलर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। कुछ दिन पहले ब्रॉक लैसनर ने दिग्गज सीएम पंक के 434 दिनों तक चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। आज की तारीख तक लैसनर 449 दिनों तक चैंपियन बन गए हैं, ये वो रिकॉर्ड है जो 20 साल से कोई भी सुपरस्टार WWE में नहीं बना पाया है। आपको बता दे कि लैसनर ने दिग्गज गिलबर्ग के 448 दिनों के रिकॉर्ड को तोड़ा है । अपने जमाने में गिलबर्ग ने WWF लाइट हैवीवेट चैंपियनशिप पर 448 दिनों तक कब्जा जमाया हुआ था। गिलबर्ग ने नवंबर 1998 से लेकर फरवरी 2000 तक इस खिताब को अपने पास रखा। WWE ने लाइट हैवीवेट चैंपियनशिरप को रद्द कर उसकी जगह WCW क्रूजरवेट चैंपियनशिप को रखा है। हालांकि मॉर्डन एरा मे गिलबर्ग को कंपनी से और फैंस से ज्यादा लोकप्रियता नहीं मिली। लेकिन गिलबर्ग के आंकड़े ये बयां करते है कि उन्होंने 448 दिनों का रिकॉर्ड बनाया है जो अब बॉक लैसनर ने तोड़ दिया है। खैर, ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल के बाद से लैसनर को टीवी पर नहीं देखा गया है। वहीं समरस्लैम में लैसनर के चैलेंजर के लिए अगले महीने होने वाली एक्सट्रीम रुल्स में मल्टी मैन मैच तय किया गया है। कर्ट एंगल एलान कर चुके हैं कि बॉबी लैश्ले और रोमन रेंस इस मैच का हिस्सा होंगे जबकि कुछ और सुपरस्टार्स भी शामिल होने बाकी है। देखना होगा कि समरस्लैम में किस सुपरस्टार को लैसनर के खिलाफ यूनिवर्लस टाइटल के लिए मौका मिलता है।