ब्रॉन स्ट्रोमैन अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश इन करें
ये सबसे अच्छा तरीका नजर आ रहा है। रोमन रेंस इस मैच को जीत जाएं और इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन आकर अपना ब्रीफकेस कैश इन कर दें। ये वैसा ही होगा जैसा रैसलमेनिया 31 में सैथ रॉलिंस ने किया था। ये यादगार पल फैंस के लिए हो जाएगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी किसी बड़ी चीज का इंतजार है। अगर यहां ये हो जाए तो सबसे बढ़िया होगा।
Edited by Staff Editor