WWE के सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स की बात जब भी की जाएगी, तो उसमें ब्रॉक लैसनर का नाम सबसे पहले ही आएगा। लैसनर जब भी रिंग में आते हैं, तो फैंस की उत्सुकता काफी बढ़ जाती है और यह ही वजह है उन्हें इतना पसंद भी किया जाता है। मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर अगले हफ्ते 8 अप्रैल (भारत में 9 अप्रैल) को रोमन रेंस के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करने वाले हैं। इस मैच का नतीजा कुछ भी निकले, लेकिन लैसनर ने एक बड़ा कारनामा जरूर कर दिया है। जी हां आज से एक साल पहले भारतीय समयअनुसार रैसलमेनिया 33 का आयोजन हुआ, जिसमें ब्रॉक लैसनर ने गोल्डबर्ग को हराकर दो बड़े कारनामे किए थे। एक तो उन्होंने अपने करियर में गोल्डबर्ग को शिकस्त दी और दूसरा वो यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले चौथे सुपरस्टार भी बने। ब्रॉक लैसनर इसके अलावा सबसे ज्यादा समय तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने वाले सुपरस्टार हैं। गोल्डबर्ग के खिलाफ मिली जीत इसलिए भी अहम थी, क्योंकि वो आजतक उनके खिलाफ नहीं जीत पाए थे और दूसरा साल 2016 में हुए सर्वाइवर सीरीज में गोल्डबर्ग ने लैसनर को मात्र 86 सेकेंड्स में हराया था। अब ठीक एक साल बाद अभी भी ब्रॉक लैसनर चैंपियन हैं और इस बीच उन्हें कड़ी टक्कर तो मिली है, लेकिन कोई भी सुपरस्टार उनके आगे नहीं टिक पाया। 365 दिनों तक चैंपियन रहने के बीच लैसनर के सामने कई प्रतिद्वंदी आए, लेकिन कोई भी उनको हराकर चैंपियनशिप को अपने नाम करने में कामयाब नहीं हुआ। रैसलमेनिया में जब लैसनर ने गोल्डबर्ग को हराया था, तो किसी ने भी उम्मीद नहीं थी कि वो इतने लंबे समय तक चैंपियन बने रह पाएंगे। खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए उनके सामने समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस और केन जैसे सुपरस्टार्स थे। रैसलमेनिया में चैंपियन बनने के बाद ब्रॉक लैसनर ने सिर्फ 4 पीपीवी (ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर, समरस्लैम, नो मर्सी और रॉयल रंबल) में अपने टाइटल को डिफेंड किया, लेकिन हर एक मैच देखने लायक था। खासकर समरस्लैम और नो मर्सी में उनका मैच की खूब तारीफ भी हुई थी। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में ब्रॉक लैसनर ने समोआ जो को हराया, समरस्लैम पीपीवी में उन्होंने रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो को फैटल 4वे मैच में शिकस्त दी, इसके बाद नो मर्सी में उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को एक F5 में चित कर दिया और इस साल हुए रॉयल रंबल पीपीवी में उन्होंने केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। हालांकि इस बीच लैसनर का एक मैच और हुआ था, जिसे फैंस अभी भी याद करते हैं। पिछले साल सर्वाइवर सीरीज में WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स के खिलाफ हुआ चैंपियन vs चैंपियन मैच उनका पिछले साल में हुआ सबसे शानदार मैच था। मैच में जीत भले ही ब्रॉक लैसनर की हुई थी, लेकिन उस मुकाबले के बाद तारीफ दोनों ही सुपरस्टार्स की काफी हुई थी। उस मैच को इतना पसंद किया गया था कि फैंस एक बार फिर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखना चाहते हैं। लैसनर को अब चैंपियन बने हुए 365 दिन हो चुके हैं और उन्होंने इस बीच पीपीवी में 5 मैच लड़े और सभी में उन्हें जीत हासिल मिली। हालांकि अगले हफ्ते रैसलमेनिया 34 में उन्हें अपने टाइटल को रोमन रेंस के खिलाफ डिफेंड करना है। उनके एडवोेकेट पॉल हेमन ने इस बात का एलान किया है कि रैसलमेनिया में लैसनर अगर रोमन रेंस से चैंपियनशिप मैच हार जाते हैं, तो वो कभी भी WWE में नजर नहीं आएंगे। इस एलान के बाद अब इस मैच के लिए उत्सुकता और भी बढ़ गई है। रैसलमेनिया 34 8 अप्रैल (भारत में 9 अप्रैल) को लाइव आएगा। अब देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या लैसनर कितने दिनों तक और चैंपियन बने रहते हैं और क्या रोमन रेंस उनके विजय रथ को रोक पाएंगे?