बन बर्नर के ब्रेड शेफर्ड ने यह कहा है कि ब्रॉक लैसनर बार्कलेस सेंटर में होने वाले समरस्लैम में नज़र आने वाले हैं और वह समरस्लैम के बाद कि रॉ में भी नज़र आएंगे। उन्होंने बाकी प्रो रैसलिंग जानकार डेव मेलट्ज़र और माइक जैकसन की रिपोर्ट्स के विपरीत होकर यह बातें कही है कि ब्रॉक लैसनर का समरस्लैम स्टेटस पूरी तरह से तय नहीं है या फिर अभी निर्धारित किया जाना बाकी है। यह अभी तक पता नहीं चल सका है कि लैसनर के कॉन्ट्रैक्ट में चल रही दिक्कतों की सच्चाई क्या है लेकिन इसका इस्तेमाल WWE इस स्टोरीलाइन को बढ़ाने के लिए कर रही है कि लैसनर अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए डेट साइन नहीं कर रहे हैं जिसके कारण एक्सट्रीम रूल्स में होने वाले नम्बर 1 कंटेंडर मैच को भी कैंसिल करना पड़ा। उम्मीदे हैं कि लैसनर अपने टाइटल को समरस्लैम में डिफेंड करेंगे जो कि रैसलमेनिया के बाद WWE का दूसरा बड़ा पे-पर-व्यू है। हालांकि इन रिपोर्ट्स को जान-भुझ कर सामने लाया गया है ताकि लैसनर और WWE के बीच की दिक्कतों को दिखाया जा सके, यह बताते हए कि लैसनर UFC हैवीवेट चैंपियनशिप के मैच के लिए तैयारी कर रहें हैं। ऐसी ही चीज़ इनके रैसलमेनिया मैच के बिल्ड-अप करने के लिए की गई थी जब सभी सोच रहे थे कि लैसनर हार जाएंगे और WWE छोड़ देंगे लेकिन उन्होंने रोमन को हराया और अभी भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किए हुए हैं। ब्रॉक लैसनर WWE के सबसे रैसलर्स में से एक हैं लेकिन सभी लोग जानते हैं कि लैसनर एक और UFC फाइट के लिए सोच रहे हैं। लैसनर पूरी तरह से WWE के लिए फायदेमंद हैं लेकिन WWE में उनकी कम उपस्थिति के कारण टाइटल का महत्व कम होता जा रहा है और इससे लोगो का ध्यान भी रॉ से हट रहा है। लेखक- डेनियल वुड अनुवादक- आरती शर्मा