सर्वाइवर सीरीज पर गोल्डबर्ग ने लैसनर को 2 मिनट के अंदर हरा दिया। इस मैच के बाद सभी ये जानने के लिए उत्सुक थे की लैसनर की ऐसी बुकिंग क्यों की गयी। लैसनर को सभी विरोधियों को हराने के लिए जाना जाता है, इसलिए सर्वाइवर सीरीज के ऐसे चौंकानेवाले नतीजे ने पूरे WWE यूनिवर्स को उलझन ने दाल दिया। वैसे यहाँ पर गोल्डबर्ग के जीत का निर्णय लेना आसान काम नहीं था, ये फैसला खुद लैसनर के कहने पर मुमकिन हुआ। लैसनर और गोल्डबर्ग असली ज़िन्दगी में दोस्त है और इसीलिए ही लैसनर ने विंस मैकमैहन को ऐसा निर्णय लेने के लिए तैयार किया। रैसलिंग ऑब्ज़र्बर न्यूज़लेटर के डेव मेल्टज़ेर में कहा, लैसनर ने ही विंस को इस मैच में गोल्डबर्ग के जीत और उन्हें ताकतवर दिखाने के लिए मनाया। इसके अलावा दूसरा कारण ये था कि गोल्डबर्ग इतने जल्दी लैसनर के खिलाफ लड़ने के शेप में नहीं आ सकते थे। वहीँ गोल्डबर्ग अपनी ओर से WWE के साथ और काम करने के लिए तैयार हो गए। वे लैसनर के साथ और भी कई मैच करेंगे जिसमें का पहला मैच हमने सर्वाइवर सीरीज पर देखा। गोल्डबर्ग ने 2-0 की बढ़त ले ली है। अब देखना होगा की क्या WWE लैसनर के हाथों इसे बराबर करवाएगी। वैसे सर्वाइवर सीरीज के पहले मंडे नाईट रॉ पर गोल्डबर्ग ने जिस कंधे की चोट का जिक्र किया था, निर्णय लेते समय उसपर गौर नहीं किया गया। ऐसा WCW में उनके साथ होते रहता था। ये रहा सर्वाइवर सीरीज पर गोल्डबर्ग की जीत के बाद WWE द्वारा रिलीज़ किया गया वीडियो।