Wrestling Observer के डेव मैल्टजर का कहना है कि रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का मुकाबला हो सकता है। उनका ये भी कहना है कि रैसलमेनिया 34 से पहले बीच में एक बार ब्रॉक लैसनर अपना टाइटल गंवा देंगे लेकिन ठीक रैसलमेनिया से पहले वो फिर चैंपियन बन जाएंगे, तांकि वो रैसलमेनिया 34 में अपना टाइटल डिफेंड करने उतरें। ब्रॉक लैसनर चौथे ऐसे सुपरस्टार है जिन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा किया है। इससे पहले केविन ओवंस ने सबसे ज्यादा 188 दिनों तक ये टाइटल अपने पास रखा था। ऱॉ के एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में फैटल 5 वे मैच फिन बैलर, रोमन रेंस, ब्रे वायट, समाओ जो और सैथ रॉलिंस के बीच होगा। इसके बाद ही पता चल पाएगा की कौन लैसनर के टाइटल के खिलाफ नंबर वन कंटेंडर के रूप में उभर कर आएगा। अफवाहें ये भी सामने आ रही है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन की इंजरी को सही होने में कम से कम 6 महीने का वक्त लग सकता है। हो सकता है की वो समरस्लैम में वापसी करें। ब्रॉन स्ट्रोमैन भी एक ऐसे सुपरस्टार है जो लैसनर को चुनौती दे सकते है। 9 जुलाई को होने वाले ग्रेट बैलास ऑफ फायर पीपीवी में ब्रॉक लैसनर एक बार फिर वापसी करेंगे। PWInsider के अनुसार 12 जून को होने वाले रॉ के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर नजर आ सकते है।