Raw में हो सकता है ब्रॉक लैसनर का मैच

Ankit

Cage Side Seats के मुताबिक मंडे नाइट रॉ में सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर का मैच हो सकता है। ब्रॉक ने अपनी स्किल्स के जरिए द बीस्ट का नाम हासिल किया था, वहीं 15 साल पहले ब्रॉक लैसनर का रॉ में डेब्यू हुआ था। लैसनर ने साल 2002 में मेन रोस्टर में डेब्यू किया इस दौरान उन्होंने रॉ ब्रॉंड के कई रैसलर्स पर अटैक किया। समरस्लैम में द रॉक के खिलाफ ब्रॉक का मैच होना था , लेकिन उससे पहले ब्रॉक लगातार रॉ में लड़ते रहे, जिसके बाद स्टेफनी मैकमैहन ने लैसनर को स्मैकडाउन के लिए साइन कर लिया।

youtube-cover

स्मैकडाउन में जाने के बाद ब्रॉक ने कई मैच खेले लेकिन साल 2004 की रैसलमेनिया में गोल्डबर्ग के खिलाफ मिली हार के बाद ब्रॉक ने WWE को अलविदा कह दिया था। हालांकि साल 2012 में ब्रॉक ने वापसी की और एक पार्ट टाइम रैसलर की तरह लड़ते रहे। ब्रॉक ने रॉ में अपना आखिरी मैच 22 जुलाई 2002 में खेला था। इस मुकाबले में ब्रॉक लैसनर का सामना सिंगापुर केन मैच में टॉमी ड्रीमर से हुआ था।

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर का लड़ना मंडे नाइट रॉ के लिए सबसे बड़़ी खबर है क्योंकि ब्रॉक के कारण उनकी रैटिंग्स में भी सुधार होगा, वहीं रैसलमेनिया को लेकर हो रही बाते भी कुछ साफ हो जाएगी। लैसनर कंपनी के लिए काफी बड़ा नाम हैं, 15 साल बाद रॉ में लड़ते हुए देखना काफी फैंस के लिए दिलचस्प होगा। अगर, लैसनर की आने की अफवाह सही रही थी, तो फैंस की निगाहें सिर्फ आने वाले हफ्तों की रॉ पर होगी। वहीं लैसनर के प्रचार पर भी खासी नजरें होंगी क्योंंकि लैसनर लंबे समय के बाद रॉ में लड़ेंगे। दोनों ब्रांड के अलग होने के बाद से ही रॉ के लिए फैंस शिकायत कर रहे थे कि उन्हें हर हफ्ते एक जैसा ही शो देखने को मिलता है साथ ही एक जैसे मैच। अब ब्रॉक की इस खबर से फैंस में जोश है जबकि इस खबर से रॉ की रैटिंग को भी फायदा होगा। देखना दिलचस्प होगा कि ब्रॉक कब रॉ में वापसी करते और फैंस को कितनी जल्दी इस सुपरस्टार का मैच देखने मिलेगा।