WWE समरस्लैम का मेन इवेंट ब्रॉक लैसनर की यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुआ। मेन इवेंट के फैटल 4 वे मैच में ब्रॉक लैसनर में जीत हासिल की और वो अपना खिताब बचाने में कामयाब हो गए। जिसका साफ मतलब है कि ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन WWE छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले। रैसलमेनिया के बाद WWE के सबसे बड़े इवेंट समरस्लैम 2017 के मेन इवेंट में जगह बनाते ही ब्रॉक लैसनर ने एक बड़ा कारनामा अपने नाम कर लिया। दरअसल ब्रॉक लैसनर समरस्लैम इतिहास में पहले ऐसे रैसलर बन गए हैं, जिसने लगातार 4 समरस्लैम पीपीवी को हैडलाइन किया है। ब्रॉक लैसनर के बाद लगातार सबसे ज्यादा समरस्लैम हैडलाइन करने का रिकॉर्ड द रॉक के नाम है, जिन्होंने लगातार 3 समरस्लैम पीपीवी के मेन इवेंट में हिस्सा लिया है। Tonite could be the 4th straight #SummerSlam w/ @BrockLesnar in the main event. That streak would be the record - He & @TheRock are tied @ 3 — WWE Stats & Info (@WWEStats) August 20, 2017 आपको बता दें कि 2012 में WWE में वापसी करने वाले ब्रॉक लैसनर ने सिर्फ 2013 के समरस्लैम के मेन इवेंट में हिस्सा नहीं लिया वरना उन्होंने 2012, 2014, 2015, 2016, 2017 के समरस्लैम को हैडलाइन किया है। समरस्लैम 2014 के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर ने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना को एकतरफा मैच में शिकस्त दी थी। 2015 में उन्होंने द अंडरटेकर के खिलाफ मैच लड़ा था। 2016 के समरस्लैम के मेन इवेंट में ब्रॉक लैनसर का सामना रैंडी ऑर्टन के साथ हुआ। इस साल के समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर फैटल 4 वे मैच में अपना टाइटल बचाते हुए नजर आए। उन्होंने रोमन रेंस, समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ लड़े मैच में खिताब का बचाव किया। ब्रॉक लैसनर के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी भी रैसलर के लिए आसान काम नहीं होगा। द रॉक रैसलमेनिया के अलावा WWE में नजर नहीं आते। द रॉक ने लगातार 2000, 2001, 2002 की समरस्लैम को हैडलाइन किया था।