16 मार्च 2018 को मैडिसन स्क्वायर गार्डन में WWE का शानदार इवेंट हुआ। इसमें रॉ और स्मैकडाउन के सभी टॉप के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। जॉन सीना ने जहां निकी बैला के साथ मिलकर मैच लड़ा तो वहीं रोमन रेंस एक बार फिर सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के साथ नजर आए। इस इवेंट का फैंस वैसे कई दिनों से इंतजार कर रहे थे। क्योंकि मैडिसन स्क्वायर गार्डन में WWE ने हमेशा इतिहास बनाया है और WWE भी कोई कमी यहां नहीं छोड़ता हैं। इस शो में वैसे सभी की नजरें ब्रॉक लैसनर पर थी। ब्रॉक लैसनर का मुकाबला यहां केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ था। ये मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए था। कई महीनों बाद ब्रॉक लैसनर किसी लाइव इवेंट में नजर आए थे। खैर लैसनर को देखने के लिए क्राउड भी पहुंचा हुआ था। फैंस ने उनका पूरा समर्थन किया। ब्रॉक लैसनर ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप यहां डिफेंड की। हालांकि ये मैच वैसा ही हुआ जैसा रॉयल रंबल में इन तीनों के बीच देखने को मिला था। लैसनर ने यहां भी केन को एफ-5 देकर पिन कर दिया। ब्रॉन स्ट्रोमैन कुछ नहीं कर पाए। लैसनर ने भी बाद में ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन को बुरी तरह मारा। खासतौर पर लैसनर ने स्ट्रोमैन पर अपना पूरा गुस्सा निकाला।
2nd Angle: Braun Tables Cesaro! #WWEMSG pic.twitter.com/8k6lgxB14S
— Brian The Guppie (@briantheguppie) March 17, 2018
इस मैच के बाद द बार ने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला किया। लेकिन वो उनका कुछ नहीं कर पाए। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दोनों को टेबल पर शानदार पॉवरस्लैम दे दिया। स्ट्रोमैन ने इससे पहले लैसनर को भी बहुत पीटा। केन को भी उन्होंने मारा। लेकिन मैच वो नहीं जीत पाए। वैसे रॉयल रंबल के बाद से पहली बार इन तीनों का आमना सामना हुआ था। रॉयल रंबल में काफी अच्छा मुकाबला देखने को मिला था। WWE हमेशा मैडिसन स्क्वायर गार्डन में अच्छे मैच कराता हैं। और इस बार भी इतना शानदार मैच उन्होंने यहां कराया। रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला रोमन रेंस के साथ होगा। ये मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा।