रैसलमेनिया 31 में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था, जिसके दौरान सैथ रॉलिंस ने अपना मनी इन द बैंक कांट्रैक्ट कैश-इन करते हुए रेंस को पिन कर चैंपियनशिप अपने नाम की थी। उस मैच के बाद अगले दिन हुई मंडे नाइट रॉ में ब्रॉक लैसनर ने अपना रीमैच मांगा, लेकिन शो के मेन इवेंट में सैथ उस मैच से बचते नज़र आए और वो तमाम बहाने बनाने लगे। बस इसके बाद लैसनर का पारा चढ़ गया और रिंग के बाहर जाकर उन्होंने सैथ रॉलिंस के ऊपर हमला किया और रिंग में लेकर और जैसे ही वो रॉलिंस को सुपेल्क्स देने की कोशिश करने लगे, रॉलिंस बचकर बाहर निकले और क्राउड़ के बीच में बाहर जाने की कोशिश करने लगे, लेकिन लैसनर ने उन्हें पकड़ लिया और वो F5 देने की तैयारी में थे, उसी वक़्त जे एंड जे सिक्योरिटी ने रॉलिंस को बचा लिया और वो वहाँ से भाग गए। इसके बाद मानों लैसनर पर जैसे खून संवार हो गया और उन्होंने सबसे पहले कमेंट्री टेबल को पलट दिया, जिस कारण बुकर टी और जेबीएल को चोट आई, उसके बाद उन्होंने जे एंड जे को बुरी तरह से मारा। इसके बाद भी लैसनर का गुस्सा शांत नहीं हुआ और फिर अपना गुस्सा निकाला उन्होंने कमेंटेटर माइकल कोल के ऊपर, जिन्हें रिंग में जाकर लैसनर ने उन्हें F5 दे दिया। जिसके बाद स्टेफनी मैकमैहन एरीना में आईं और उन्होंने लैसनर को यहाँ से निकल जाने के लिए कह दिया। उसके बाद क्या था लैसनर गुस्से में तो, थे ही और इसके बाद उन्होंने अपना शिकार बनाया कैमरामैन मैन, जिन्हें लैसनर ने रिंग में खतरनाक F5 दिया। इस बीच लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन उन्हें शांत कराने की कोशिश करते रहे, लेकिन लैसनर ने उनकी एक ना सुनी और एक के बाद एक अपना कहर बरपाते रहे।