ब्रॉक लैसनर ने बिना अपने विरोधी को जाने उनके साथ डेढ़ घंटे रैसलिंग की

Wrestling Observer Newsletter की साइट से एक पुरानी वीडियो से एक दिलचस्प बात सामने आई है कि बीस्ट ब्रॉक लैसनर ने एक बार एंटोनियो इनोकी से बिना उन्हें जाने, उनके साथ डेढ़ घंटे रैसलिंग की थी। ब्रॉक लैसनर की तरह बहुत फैंस नहीं जानते होंगे कि एंटोनियो इनोकी हैं कौन, तो सबकी जानकारी के लिए इनोकी न्यू जापान प्रो रैसलिंग के फाउंडर हैं और उन्होंने 2005 इसको कंट्रोल किया। एक प्रोफेशनल रैसलर के तौर पर उन्होंने नार्थ कोरिया में हुए एक रैसलिंग इवेंट को रिक फ्लेयर के साथ मेन इवेंट किया। उस इवेंट की खास बात यह थी कि उसे एरीना में रिकॉर्ड 1,90.000 दर्शकों ने देखा, जो अभी तक एक रिकॉर्ड है। एंटोनियो इनोकी को MMA का करता धर्ता भी कहा जाता है, खासकर जब उन्होंने 1976 में MMA रिंग में मोहम्मद अली का सामना किया था। इन सब उपलब्धियों के बाद उन्हें साल 2010 में WWE ने हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया था।

Ad
youtube-cover
Ad

Wrestling Observer के डेव मेल्टजर ने ब्रॉक लैसनर का इंटरव्यू किया था, तो मेल्टजर ने उस समय एक बात कही थी कि लैसनर भी इनोकी के जैसे ही एथलीट हैं। लैसनर ने कहा, "मुझे नहीं पता था कि इनोकी कौन है, मैने उस समय लगभाग 3 हफ्ते तक उनके घर में ट्रेनिंग की और उस समय मुझे यह भी नही पता था कि यह सब किसके लिए हो रहा है। मैच के समय मुझे यह नहीं पता था कि एंटोनियो इनोकी है कौन है और ब्रैड ने मुझे उनके खिलाफ रिंग में उतर दिया। मुझे पता ही नहीं था. मैं इनोकी के साथ डेढ़ घंटे तक रैसलिंग की और उनके खिलाफ पिनफॉल और सबमिशन मूव ट्राई करने की कोशिश की और मुझे पता ही नहीं था कि मैं एक लैजेंड से भिड रहा हूँ।" ब्रॉक लैसनर अब इस रविवार को ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी में समोआ जो के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे और इस मैच के हाई वोल्टेज होने की उम्मीद सबको है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications