पिछले साल रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर ब्रॉक लैसनर ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। तब से लेकर आज तो वो लगातार चैंपियन बने हुए है। उन्होंने अपने सभी प्रतिद्वंदियों को पीपीवी में मात दी है। रैसलमेनिया 34 में ये उम्मीद जताई जा रही थी कि रोमन रेंस के खिलाफ ब्रॉक लैसनर अपना टाइटल गंवा देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और लैसनर ने अपना टाइटल डिफेंड कर लिया। इसके बाद ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में भी कुछ ऐसा ही हुआ। यहां भी रोमन रेंस को हार का सामना करन पड़ा। कई रिपोर्ट में अब ये बात सामने आई है कि मनी इन द बैंक तक ब्रॉक लैसनर वापसी नहीं करेंगे। मनी इन द बैंक का आयोजन 17 जून को होगा। और तब तक वो WWE टीवी में नजर नहीं आएंगे। अगर 17 जून तक ब्रॉक लैसनर चैंपियन बने रहते है तो वो सीएम पंक के 434 दिन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। सीएम पंक एकमात्र ऐसे सुपरस्टार है जिन्होंने 434 दिनों तक WWE चैंपियनशिप अपने पास रखी थी। WWE शायद अब ये सोच रहा है कि सीएम पंक के रिकॉर्ड को बुक में ज्यादा दिन तक नहीं रखा जाए। इसके लिए शायद WWE ने प्लानिंग भी कर ली है। सीएम पंक ने WWE चैंपियनशिप अपने पास रखी थी ना कि यूनिवर्सल टाइटल। तो WWE इसमें कोई ध्यान नहीं देना चाहता कि कौन सी चैंपियनशिप थी। लेकिन वो सीएम पंक के रिकॉर्ड को ओवरटेकर करवाना चाहता है। हालांकि एेसा पहली बार नहीं है जब WWE इस बारे में सोच रहा है। इससे पहले भी न्यू डे के साथ ये हो चुका है। निकी बैला को भी एजे ली के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए जबरदस्त पुश दिया गया था। अगर देखा जाए तो लैसनर इस रिकॉर्ड के तोड़ने के योग्य नहीं है। क्योंकि वो एक पार्ट टाइमर के तौर पर काम करते है। पिछले कुछ सालों से कभी-कभी वो WWE टीवी पर नजर आए है। वो ये पहले ही बोल चुके है कि फ्यूचर में वो UFC में जाएंगे। इसका मतलब ये है कि वो ब्रांड के लिए लॉयल नहीं है। पिछले 14 महीने में देखा जाए तो लैसनर ने अपनी चैंपियनशिप कई आसान तरीके से अपने नाम की है। कंपनी ने उन्हें काफी आसान मौके देते हुए ये जताया है कि वो कंपनी के सबसे बड़े स्टार हैं। अब आगे अगर कोई लैसनर को हरा सकता है तो उसमें सबसे पहला नाम ब्रॉन स्ट्रोमैन का आता है। ये सबसे अच्छा मौका होगा। क्योंकि स्ट्रोमैन के सितारें इस समय काफी अच्छे है। और इससे अच्छा मौका WWE के पास नहीं हो सकता है। लैसनर को हराकर स्ट्रोमैन को मेन इवेंट के लिए पुश दिया जा सकता है। हालाकि ये अभी नहीं पता कि रोमन रेंस के पीछे WWE कब तक लगे रहेगी। पिछले एक महीने में दो बार रोमन रेंस हार चुके है।