ब्रॉक लेसनर हमेशा विवादों में घिरे रहते है, लेकिन इसमें कोई भी दो राय नहीं की वें WWE के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाडी है। 'द बीस्ट' की अनिश्चितता के कारण कई लोग मैच देखने चले आते है, ऐसा करने में कोई अन्य खिलाडी कामयाब नहीं हुआ। आगे क्या होगा ये जानने की लोगों में होड़ लगी रहती हैं। इसलिए उनकी कमाई के बारे में जानकर किसी को आश्चर्य नहीं होगा। लेसनर अपने आप को 'स्ट्रीट फाइटर' कहते है और WWE के अलावा उन्होंने रेसलिंग के दूसरे मुकाबलों में भी हिस्सा लिया है। जैसे न्यू जापान प्रो रेसलिंग, मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स(MMA) और अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप(UFC) में हिस्सा लिया। इस बीच उन्होंने नेशनल फुटबॉल लीग में भी भाग लिया लेकिन वहां वें ज्यादा कुछ नहीं कर सके। लेसनर एकलौते खिलाडी है जिन्होंने WWE चैंपियनशिप, यूएफसी चैंपियनशिप और एनसीएए रेसलिंग चैंपियनशिप जीती हैं। उनका कैरियर काफी ऊंचाई पर पहुँच गया है, इस वजह से वें WWE के एक बहुमूल्य खिलाडी हैं। ब्रॉक लेसनर- नेक्स्ट बिग थिंग से न्यू फेस तक ब्रॉक लेसनर- जो अब WWE की एक हस्ती बन गए है- कम आयु में ही कामयाबी की झलक उनके अंदर दिख गयी थी। वेबस्टर हाई स्कूल के सीनियर इयर में उन्होंने 33 मैचेस लगातार जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। बिस्मार्क स्टेट कॉलेज में उन्होंने नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप जीती थी, जिसके बाद उन्हें रेसलिंग स्कॉलरशिप के साथ यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिनेसोता में भेजा गया। 2000 में लेसनर ने एनसीएए रेसलिंग चैंपियनशिप जीती, जिसके तुरंत बाद उन्होंने दो साल का करार किया WWE के साथ। WWE से जुड़ने के निर्णय पर लेसनर ने कहा,"कॉलेज में रेसलिंग खत्म होने के बाद इसमें न तो भविष्य था ना ही पैसे। ऐसे मौके पर WWE के बड़े ऑफर को मैं मना नहीं कर सकता था।" विन्स मैकमैहन ने कम आयु के लेसनर की क्षमता को देखा और 25 वर्षीय खिलाडी को WWE इतिहास का सबसे धमाकेदार शुरुआत करने का मौका दिया। 'द नेक्स्ट बिग थिंग' की टैगलाइन से उनकी शुरुआत की गयी। जेफ हार्डी के विरुद्ध पे पर व्यू मैच में उन्होंने दुनिया को जीतने के विनाशकारी शैली के दर्शन दिए। WWE के इतिहास में सबसे कम आयु के किंग ऑफ द रिंग का ख़िताब जीतने वाले खिलाडी बने। उन्होंने 25 साल, 1 महीने और 13 दिन के होते हुए समरस्लैम 2002 में द रॉक को हरा के ख़िताब जीता। अगले साल द बीस्ट ने रॉयल रम्बल जीता, लेकिन 2004 में सभी को चौंकाते हुए उन्होंने WWE छोड़ कर NFL में शिरकत कर ली। उन्होंने अपने होम स्टेट टीम मिनेसोटा वाइकिंग्स के 2004-05 के प्री सीजन में खेला, लेकिन सीजन ख़त्म होने के पहले ही उन्हें टीम से निकाल दिया गया। इसके बाद उन्होंने 2005 में न्यू जापान प्रो रेसलिंग में हिस्सा लेकर वापस रेसलिंग से जुड़े। इधर भी WWE की तरह उनकी डेब्यू शानदार रही। पहले ही मैच में उन्होंने इंटरनेशनल रेसलिंग ग्रैंड प्रिक्स(IWGP) का ख़िताब जीत लिया। इसके बाद लेसनर ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स और अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। लेकिन WWE का साथ छोड़ने के कारण WWE की लोकप्रियता में भरी गिरावट दर्ज हुई, जिस वजह से WWE अधिकारीयों ने लेसनर की वापसी की योजना बनाई। मेहनत 2012 में रंग लाई और लेसनर की WWE में सबसे शानदार वापसी हुई। WWE ने लेसनर को WWE वीडियो गेम 12 का भी हिस्सा बनाया। लेसनर ने शुरुआत जॉन सीना के विरुद्ध अपने ट्रेडमार्क F5 के साथ की। रॉ के जनरल मेनेजर जॉन लौरिनैतिस ने WWE.com को लेसनर की वापसी पर बताया,"सच कहूँ तो WWE का चेहरा बनने के लिए ब्रॉक से बेहतर कोई और नहीं था। जॉन सीना के विरुद्ध कुछ नहीं बोल रहा, वे एक अच्छे खिलाडी है, लेकिन ब्रॉक लेसनर नहीं है।" ब्रॉक लेसनर की ब्रांड वैल्यू ESPN की सर्वे ने बताय, 2011 में MMA के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाडी है लेसनर। WWE से दूर रहते हुए, WWE को उनकी अहमियत का एहसास हुआ। WWE को ब्रॉक की जरुरत है, ना की लेसनर को WWE की। डी रिचेस्ट के अनुसार ब्रॉक ने 2012 में WWE के साथ तीन साल का करार किया था, जिसका मूल्य $5,000,000 सालाना है। 2009 में UFC के 100 शो के लिए उनका वेतन था $400,000, और 2011 ने उनकी कमाई थी $5,300,000 (जिसमें सलाना वेतन, PPV बोनस और बाउट वेतन जुड़ा है) इससे वें MMA के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाडी बने। UFC 100 पे पर व्यू,जिसमे लेसनर ने फ्रैंक मीर के विरुद्ध अपना ख़िताब बचाया, वो UFC के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला PPV था। उसकी कुल बिक्री 1,600,000 हुई। 2010 में शेन कारविन के विरुद्ध मैच में उन्हें कमाई में दूसरा स्थान मिला जहाँ पर कुल 1.06 मिलियन PPV की बिक्री हुई। इस संख्या में ESPN के सर्वे में $400,000 की बेस सैलरी और कारविन को हराने का बोनस $75,000 नहीं जोड़ा गया। UFC को इस तरह पैसे कमाते देख WWE को उनकी गलती समझ में आई। 2004 में WWE ने तीन साल का करार करने की गलती की थी। जब अफवाहें फैली की लेसनर UFC या MMA से जुड़ सकते है, तब लेसनर को और अधिक लालच दी गयी। लेसनर ने अपनी शर्तों पर WWE से मल्टी-इयर करार करते हुए कहा,"इस तरह की पेशकश को मैं नहीं ठुकरा सकता था। मैं अपने काम से प्यार करता हूँ। मैं अपने निर्धारित समय पर ही काम करता हूँ और पार्ट टाइम काम के साथ फुल टाइम पैसे लेता हूँ।" ट्रिपल एच ने आग में घी डालते हुए, लेसनर के कॉन्ट्रैक्ट के बारे में ट्विटर पर कहा:
एवरलास्ट के मार्केटिंग VP, मैट कोवान ने कहा,"ब्रॉक लेसनर की रेसलिंग काबिलियत की तुलना नहीं की जा सकती। उनकी ताकत और दृढ़ संकल्प हमारे ब्रांड से मेल खाता है। इसलिए हमे इस चैंपियन के साथ जुड़ कर ख़ुशी हुई है।" लेसनर की दयमटीज़ और जिमी जॉन्स के साथ भी डील है, लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकरी नहीं है। द रिचेस्ट ने उनकी कुल कमाई $12.5 मिलियन बताई। इन सब के बावजूद मिनेसोटा में लेसनर के घर मेपल पैन की कीमत $8,00,000 मानी जाती है। लेखक: श्रीकांत के के, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी