रैसलमेनिया 30: क्या गलती से ब्रॉक लैसनर ने अंडरटेकर को हराया?

उस बात को गुज़रे हुए कई साल हो गए हैं, लेकिन हम आज भी उसके बारे में बातें करते हैं। अंडरटेकर को जब ब्रॉक लैसनर ने रैसलमेनिया 30 में हराया तो किसी को भी यकीन नहीं हुआ की टेकर की स्ट्रीक टूट गई है। अंडरटेकर इस लड़ाई से पहले और बाद में कभी भी रैसलमेनिया में नहीं हारे हैं। ग्लासगो, स्कॉटलैंड में एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए पॉल हेमन ने कुछ चौंकाने वाले बात बताई। उन्होने इस लड़ाई की कुछ अनसुनी बातें करते हुए कहा,"या तो मैं आपके साथ मज़ाक कर रहा हूँ, या आपको मुझे ये बातें बतानी नहीं चाहिए।" वो ये कहना चाह रहे थे की अंडरटेकर को इस लड़ाई में हारना नहीं था। वो जिस पिन में हारे उसमें उन्हे किक आउट करना था। पर ब्रॉक ने उन्हे ऐसे जकड़ा हुआ था की वो किकआउट नहीं कर पाए। हेमन ने ये भी कहा की इस वजह से WWE ब्रॉक को फायर नहीं कर सकती थी। और WWE को इसी वजह से इस बड़े निर्णय को आगे ले जाना पड़ा। हेमन ने ये भी कहा की इसी वजह से ब्रॉक लैसनर का म्यूज़िक भी तुरंत प्ले नहीं हुआ, क्योंकि किसी को पता नहीं था की ऐसा होने वाला है।

youtube-cover