केजसाइडसीट्स के मुताबिक ब्रॉक लैसनर समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन के साथ होने वाले मैच में उनकी खूब धुलाई करेंगे। ब्रॉक लैसनर ने आज UFC में वापसी करते हुए मार्क हंट को एकतरफा मुकाबले में मात दी। UFC में मिली ये जीत ब्रॉक लैसनर के लिए WWE में बोनस का काम कर सकती है। ऐसी खबरें सामने आई हैं कि समरस्लैम में होने वाले मैच में ब्रॉक लैसनर जीतेंगे। ब्रॉक लैसनर UFC से साल 2008 से जुड़े हुए हैं। उन्होंने पूरी दुनिया को अचंभे में डाल दिया था, जब उन्होंने एलान किया कि वो UFC 200 में मार्क हंट के खिलाफ लड़ेंगे। ये खबर किसी सरप्राइज से कम नहीं थी, क्योंकि ब्रॉक लैसनर ने मार्च में कहा था कि अब वो MMA में फिर से जाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। UFC 200 की फाइट इस मायने में भी खास थी, क्योंकि वो पहली बार कनाडा का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, इससे पहल वो अमेरिका का प्रतिनिधित्व करते थे। ब्रॉक लैसनर की समरस्लैम में जीत का मतलब है कि WWE के अधिकारी उनके लेकर कुछ बड़ा सोच रहे हैं। ब्रैंड स्पलिट के बाद कुछ भी अप्रत्याशित हो सकता है।