Sports Illustrated के जस्टिन बैरेसो के मुताबिक ब्रॉक लैसनर और जोन जोन्स की फाइट अभी भी हो सकती है, लेकिन उसका यह मतलब नहीं कि उसके लिए ब्रॉक लैसनर WWE से ब्रेक ले लेंगे। UFC लाइट हैवीवेट चैंपियन जोन जोन्स ने UFC 214 में अपनी जीत के बाद ओक्टेगन में फाइट के लिए ब्रॉक लैसनर को चुनौती दी थी. उससे पहले भी इन दोनों के बीच मैच के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन जोन्स द्वारा लैसनर को बुलाने और उसके बाद बीस्ट के जवाब ने इस मैच के लिए कयास और भी बढ़ गए थे। इस हफ्ते रॉ में ब्रॉक लैसनर और उनके वकील पॉल हेमन द्वारा WWE को छोड़ देने की धमकी के बाद इस बात की ओर इशारा किया कि जोन जोन्स के साथ फाइट देखने को मिल सकती है। आपको बता दें कि हेमन ने यह बात कही थी कि समरस्लैम में अगर लैसनर रेंस, स्ट्रोमैन और समोआ जो के खिलाफ के खिलाफ फैटल 4 वे मैच हारे, तो वो कभी भी WWE में नजर नहीं आएँगे। WWE ने जोन जोन्स द्वारा लैसनर को चुनौती देने की बात की जानकारी अपनी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर भी दी थी। जस्टिन बैरेसो ने लैसनर के WWE और UFC में स्टेटस को लेकर कहा, " लैसनर का WWE से करार रैसलमेनिया 34 तक है और वो किसी भी हालात में WWE को नहीं छोड़ेंगे। हेमन ने कंपनी को छोड़ने की धमकी दी थी, लेकिन अगर बीस्ट हारते हैं, तो MMA फाइट के लिए तैयारी कर सकते हैं। " लैसनर टाइटल को हारेंगे या नहीं इस बात की जानकारी अभी नहीं है, लेकिन इस बात की रिपोर्ट सामने आ रही है कि विंस मैकमैहन चाहते हैं कि रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर को हरा देंगे। लैसनर इसके अलावा रॉयल रम्बल में भी शिरकत कर सकते हैं और वो वहां पर पफ्रॉम भी करेंगे। UFC की कहानी को देखते हुए लैसनर समरस्लैम में अपने टाइटल को ड्रॉप कर सकते हैं और वो जाकर जोन्स से मैच की तैयारी कर सकते हैं। लैसनर अभी भी UFC के लिए सस्पेंड हो रखे हैं, जिसको पूरा होने में भी कुछ महीनों का समय बाकी है। हमने पहले भी इस बात की जानकारी दी थी कि पॉल हेमन चाहते हैं कि समोआ जो यूनिवर्सल चैंपियन बने। हालांकि समोआ जो को चैंपियन बनाने का फैसला WWE यूनिवर्स की सहमती से ही बनाया जाना चाहिए। ब्रॉक लैसनर, समोआ जो, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय समरस्लैम में होने वाले फैटल 4 वे मैच की तैयारी में लगे हुए हैं। ब्रॉक लैसनर ने जोन जोन्स के साथ मैच के बारे में अभी और कुछ नहीं कहा है और दिलचस्पी रहेगी कि वो इसमें क्या कहते हैं।