रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रॉक लैसनर का भविष्य WWE के साथ होगा या फिर UFC के साथ, इस बात का फैसला 30 जून 2018 को हो जाएगा। 30 जून तक क्लीयर हो जाएगा कि ब्रॉक लैसनर WWE के साथ रहेंगे या फिर वो UFC के साथ डील साइन कर लेंगे। द बीस्ट ब्रॉक लैसनर साल 2012 में वापसी के बाद से ही WWE में एक पार्ट टाइम रैसलर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक ही UFC फाइट लड़ी थी। UFC 200 के दौरान उनका सामना मार्क हंट के साथ हुआ था। 3 राउंड तक चली फाइट को लैसनर ने अपने नाम किया था। लेकिन ड्रग टेस्ट में फेल होने की वजह से मैच को बेनतीजा घोषित कर दिया था। रैसलिंग ऑब्जर्वर के मुताबिक, ड्रग टेस्ट में फेल होने की वजह से लैसनर ने MMA को अलविदा कह दिया। इस वजह से उनके सस्पेंशन को फ्रीज कर दिया गया। जानकारी सामने आई है कि ब्रॉक लैसनर इस साल UFC में फाइट लड़ना चाहते हैं, ऐसे में यूएस एंटी डोपिंग एजेंसी (USADA) के टेस्टिंग पूल में शामिल होने के लिए उन्हें 30 जून तक का इंतजार करना होगा। ब्रॉक लैसनर को उससे पहले USADA के टेस्टिंग पूल में फिर से शामिल होने से बचना चाहिए। ब्रॉक लैसनर WWE के अलावा UFC में बहुत बड़े आकर्षण का केंद्र हैं। दोनों ही कंपनियां ब्रॉक लैसनर को अपने पाले में करना चाहेंगी। द बीस्ट अकेले अपने दम पर किभी भी इवेंट की सभी टिकटों को बिकवा सकते हैं। फिलहाल लैसनर WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं। साल में गिने-चुने कुछ मैच लड़ने के लिए लैसनर को WWE द्वारा अच्छी-खासी रकम दी जाती है। इस साल के एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी से पहले ब्रॉक लैसनर UFC के डैना वाइट से मिले थे। UFC प्रेसीडेंट डैना ने कहा था कि अगर ब्रॉक लैसनर फाइट करना चाहेंगे तो वो फाइट करवाने के लिए तैयार हैं। अब देखना होगा कि ब्रॉक लैसनर WWE में रहेंगे या फिर UFC में। ब्रॉक लैसनर को WWE और UFC में से किसे चुनना चाहिए, कमेंट सेक्शन में बताएं।