Wrestlemania 32 के बाद ब्रॉक लैसनर ने 18 मिनट भी रैसलिंग नहीं की

यह बात हम सब जानते है की बड़े WWE स्टार्स को कितने पैसे मिलते हैं, लेकिन एक आंकड़ा सामने आया, जो हैरान करता हैं। रेडिट में हुई एक चर्चा के अनुसार रैसलमेनिया 32 में डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ मैच के बाद से ब्रॉक लैसनर ने सिर्फ 17 मिनट और 39 सेकेंड ही रैसलिंग की है। इस आंकड़े में लाइव इवेंट शामिल नहीं है। इन नंबर्स में वो तीनों मैच शामिल है, जिसमें लैसनर ने रैसलमेनिया के बाद हिस्सा लिया है। WWE रोस्टर की तुलना में लैसनर एक पार्ट टाइम रैसलर हैं। इसका मतलब है कि वो सिर्फ पीपीवी में ही लड़ते नजर आएंगे और कुछ स्पेशल लाइव इवेंट्स। 17 मिनट और 39 सेकेंड में समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन के साथ मैच, जोकि 11 मिनट और 45 सेकेंड चला। सर्वाइवर सीरीज में गोल्डबर्ग के खिलाफ मुक़ाबला, जोकि 1 मिनट और 25 सेकेंड चला और रॉयल रंबल मैच, जिसमें वो 4 मिनट और 29 सेकंड तक टिके । Heavy.com के अनुसार लैसनर ने WWE के साथ अप्रैल 2016 से जनवरी 2017 तक 6 मिलियन डॉलर का कांट्रैक्ट कर रखा है, जिसका मतलब उन्हें रिंग में एक सेकेंड रहने के लिए 4, 794 डॉलर मिलते हैं। इस बात पर बहस काफी समय से चलती आ रही कि क्या पार्ट टाइम रैसलर्स को रेगुलर रैसलर्स से ज्यादा पैसा मिलना चाहिए, जो इतनी मेहनत करते हैं। ब्रॉक लैसनर को ड्रग टेस्ट से भी छूट मिली हुई है, जिससे बाकी सुपरस्टार्स को गुजरना होता हैं। वो सिर्फ आने के लिए इतना ज्यादा पैसे लेते हैं। उन्होंने खुद भी यह बात कही है कि उनका मन रैसलिंग में नहीं लगता। अंडरटेकर की स्ट्रीक तोड़ने के बाद लैसनर को गोल्डबर्ग ने सर्वाइवर सीरीज में एकतरफा मुक़ाबले में हरा दिया था। उन्हें रॉयल रंबल में भी गोल्डबर्ग ने ही एलिमिनेट किया था। इस हफ्ते रॉ में लैसनर ने गोल्डबर्ग को रैसलमेनिया 33 में मैच के लिए चैलेंज किया था। ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए, वो मैच भी ज्यादा देर नहीं चलेगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications