ब्रॉक लैसनर ने WWE के साथ साथ UFC में भी काफी नाम कमाया है। रैसलिंग के साथ साथ ब्रॉक को फुटबॉल का भी शौक है। ब्रॉक लैसनर ने 2000 में WWE का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था लेकिन उसके बाद से कई डार्क मैच में उन्होंने हिस्सा लिया 18 मार्च 2002 का लैसनर टीवी पर डेब्यू किया। इसके बाद लैसनर ने अपनी ताकत से कई सुपरस्टार्स को ढेर किया और चैंपियन बने। हालांकि 2003 और 2004 के वक्त गोल्डबर्ग के फिउड को काफी पंसद किया गया। गोल्डबर्ग के हाथों हार का स्वाद चखने के बाद लैसनर ने कंपनी को छोड़ दिया। जिसके बाद लैसनर ने करीब 8 साल बाद अप्रैल 2012 में वापसी की और जॉन सीना , अंडरटेकर, ट्रिपल एच जैसे दिग्गजों के खिलाफ मैच लड़ा। हालांकि टेकर को रैसलमेनिया में हराने वाले पहले सुपरस्टार बने थे। रैसलमेनिया 33 में लैसनर ने गोल्डबर्ग को हराकर अपना बदला पूरा किया था। ब्रॉक लैसनर का शरीर तगड़ा है लेकिन बॉडी बिल्डर जैसा नहीं है। हमारी कोशिश रहती है कि आपके फेवरेट सुपरस्टार से जुड़ी हुई तमाम बातें आपके सामने लेकर आ सकें। ब्रॉक लैसनर का कद और काठी जबरदस्त है, लैसनर की असली लंबाई 6 फुट 1 इंच है लेकिन WWE के रिकॉर्ड में 6 फुट 3 इंच दर्ज है। लैसनर ने अपनी इस हाइट से अपने से बड़े कद के सुपरस्टार्स को चारों खाने चित किया है।लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के शरीर में काफी समानताएं है। लैसनर की चेस्ट 53 इंच ही है, जो स्ट्रोमैन के बराबर है। लैसनर का डोला (बाइसेप्स) 21 और कमर 38 है। जबकि स्ट्रोमैन का डोला 22 इंच का है और कमर 39 इंच। वजन के मामले में लैसनर स्ट्रोमैन से काफी पीछे है, लैसनर शरीर भारी लगता है लेकिन कुल वो 130 किलो के हैं। लैसनर काफी शानदार सुपरस्टार हैं, यूनिवर्सल चैंपियनशिप को हासिल करने के बाद सबसे लंबे वक्त टाइटल को WWE में अपने पास रखा है। WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर एल्कोहॉल का सेवन करते हैं, लेकिन धूम्रपान से दूर रहते हैं। लैसनर एक प्रोफेशनल रैसलर और फाइटर हैं अगर फैंस भी इनके जैसी बॉडी बनाने की सोच रहे तो कड़ी मेहनत करनी होगी।