TheFightful.com की रिपोर्ट की मानें तो WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में समोआ जो के साथ हुए मैच के बाद बहुत खुश हैं। जिस तरह से मैच हुआ, वो लैसनर की खुशी का कारण है। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के मेन इवेंट मैच में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और समोआ जो का आमना सामना हुआ। सभी को चौंकाते हुए समोआ जो ने मैच की बैल बजने से पहले ही ब्रॉक लैसनर पर अटैक कर दिया और उनको रिंग के बाहर अनाउंस टेबल पर दे मारा। ब्रॉक लैसनर और उनके एडवोकेट पॉल हेमन को समझ ही नहीं आया कि आखिर द बीस्ट के साथ क्या हुआ। मैच की शुरुआत में समोआ जो की पकड़ लग रही थी, लेकिन लैसनर ने अपनी बीस्ट अवतार दिखाते हुए समोआ जो को सुप्लैक्स सिटी की सैर कराई। आखिर में ब्रॉक लैसनर ने एक F5 मारकर समोआ जो पर जीत दर्ज की और टाइटल का बचाव किया। जो रिपोर्ट सामने आई है, उसके मुताबिक मैच के बाद ब्रॉक लैसनर, अपने प्रतिद्वंदी समोआ जो के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। लैसनर को खुशी हुई कि जो ने शानदार प्रदर्शन किया। ये काफी चौंकाने वाली बात है क्योंकि ब्रॉक लैसनर अपने विरोधियों को लेकर इस तरह की स्टेटमेंट नहीं देते हैं और मैच के परिणाम से उन्हें कोई फर्क भी नहीं पड़ता। ब्रॉक लैसनर के साथ साथ एरीना में बैठे फैंस भी समोआ जो के प्रदर्शन के मुरीद हो गए थे। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के ऑफ एयर होने के बाद फैंस लगातार 'थैंक्यू जो' चैंट कर रहे थे। जिससे ये बात साबित होती है कि समोआ जो अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। जो ने 6 महीने पहले रॉयल रम्बल के बाद हुई रॉ में डैब्यू किया था। आज हुई रॉ में भी ब्रॉक लैसनर के साथ समोआ जो का सामना हुआ। समोआ जो और ब्रॉक लैसनर के बीच समरस्लैम में भी टाइटल मैच हो सकता है।