आज हुए मंडे नाइट रॉ के दौरान ब्रॉक लैसनर एरिना में मौजूद थे। हालांकि वो रिंग में नजर नहीं आए, लेकिन उन्होंने माइक कोल के साथ एक सिट डाउन इंटरव्यू में हिस्सा लिया। इंटरव्यू ले रहे माइकल कोल को पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर ने साइड कर दिया और अपने तरीके से गोल्डबर्ग को चेतावनी देने लगे। माइकल कोल ब्रॉक लैसनर ने पूछ रहे थे कि गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को सर्वाइवर सीरीज़ में 1 मिनट 26 सेकेंड में हरा दिया था और रॉयल रम्बल मैच से भी एलिमिनेट कर दिया था। इसके बाद कोल ने फास्टलेन में गोल्डबर्ग और केविन ओवंस के बीच होने वाले मैच के बारे में सवाल करने की कोशिश की, तभी पॉल हेमन ने कोल की बात को काटते हुए कहा कि उन्हें अपनी आवाज नीचे करके बात करनी चाहिए। उसके बाद ब्रॉक लैसनर उठे और वो कैमरा के सामने जाकर बैठ गए। पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर की तरफ से बोलते हुए कहा, "मुझे लगता है कि केविन ओवंस ने खुद को पिछले हफ्ते एक बड़े स्टार के रूप में साबित किया है। उनमें काबिलियत है कि वो फास्लटेन में गोल्डबर्ग को चैंपियनशिप मैच में हराकर अपना खिताब बरकरार रख सकते हैं और रैसलमेनिया में बतौर चैंपियन जा सकते हैं, मेरे क्लाइंट इस बात से असहमत हैं"। "अगर गोल्डबर्ग केविन ओवंस पर जैकहैमर और स्पीयर लगाकर अगर बतौर चैंपियन रैसलमेनिया में जाते हैं, तो ब्रॉक लैसनर उन्हें रैसलमेनिया में बुरी तरह हरा देंगे"।
आपको बता दें कि गोल्डबर्ग ने पिछले साल सर्वाइवर सीरीज़ से पहले WWE रिंग में 12 साल बाद वापसी की और उसके बाद सर्वाइवर सीरीज़ में ब्रॉक लैसनर को सिर्फ 1 मिनट 26 सेकेंड में हराया। उसके बाद दोनों ने अपने-अपने नाम का एलान रॉयल रम्बल मैच के लिए किया। रम्बल मैच में भी गोल्डबर्ग का ही पलड़ा भारी रहा और उन्होंने आते ही ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट कर दिया। WWE ने अब रैसलमेनिया के लिए गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के मैच का एलान कर दिया है। वहीं गोल्डबर्ग 5 मार्च को होने वाले फास्टलेन पे-पर-व्यू में केविन ओवंस का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में करेंगे।